डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा दिए गए दिशा- निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच कैट प्रभारी सरजीत सिंह की टीम ने घर से लापता 24 वर्षीय लडकी को बरामद किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि 24 वर्षीय लडकी 4 मई को अपने घर से बिना बताये कही निकल गई थी। जिसको लडकी के परिजन अपने तौर पर तलाश कर रहे थे। लडकी के परिजनों ने लडकी के घूम होने की सूचना थाना पल्ला में दी। थाना पल्ला प्रभारी ने सूचना पर तुरंत मामला दर्ज कर लडकी की तलाश की। मामला में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से लडकी का उत्तर प्रदेश के मुरादनगर का पता लगाया। जिस पर क्राइम ब्रांट ने तुरंत एक टीम बना कर लडकी को बरामद कर परिजनों को सूचन देकर लडकी को फरीदाबाद लाया गया। लडकी से परिजनों के सामने पूछताछ की गई। लडकी ने घर से जाने का कारण घर वालो से नाराज होने का बताया । लडकी को नियमानुसार कार्रवाई करके क्राइम ब्रांच कैट ने थाना पल्ला पुलिस व परिजनों के सामने हवाले किया है।