MLA नीरज शर्मा ने किया 25 लाख 80 हजार रुपये की लगत से होने वाले कार्यो का शुभारंभ

फरीदाबाद, 12 दिसंम्बर। एन0आई0टी विधायक नीरज शर्मा ने जिला योजना स्कीम वर्ष 2021-22 के तहत एन0आई0टी विधानसभा में लगभग 25 लाख 80 हजार रू की लागत से होने वाले कार्यो का शुभारंभ किया।

जिसमें गांव पाली की चौधरी चौपाल का कार्य 8 लाख 70 हजार रू की लागत से किया जाएंगा तथा गांव पाली की प्रजापत चौपाल का कार्य 7 लाख 30 हजार रू की लगत से किया जांएगा। इस मौके पर गांव पाली की सरदारी द्धारा फुल मालाओ से विधायक श्री शर्मा का स्वागत किया गया तथा इसी मौके पर गांव वासियों द्धारा अपनी अन्य मांगे भी विधायक जी के समक्ष रखी।

Advertisement

जिसमें मुख्य रूप से गांव पाली की कोली चौपाल को बनाने बारे एंव गांव में एक समुदायिक पुस्तकालय खुलवाने के लिए अनुरोध किया, जिसपर श्री शर्मा द्धारा गांव वासियों को अश्वासन दिया गया है की वह इस बारे चण्डीगंढ में बात करेगे ताकि गांव के युवाओ को इसका फयादा हो सके। इसके साथ-2 वार्ड-9 डबुआ गांव की हरिजन चौपाल के पुनः निर्माण के कार्य का भी शिलान्यास किया गया जोकि 9 लाख 80 हजार रू की लागत बनके तैयार होगी।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *