विधायक सीमा त्रिखा ने सैकड़ों जरूरतमंद गरीबों को वितरित किया राशन

फरीदाबाद, 4 दिसंबर। शनिवार को बडखल विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने क्षेत्र की कल्याणपुरी व राहुल कालोनी में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना (पीएम-जीकेएवाई) के तहत सैकड़ों जरूरतमंद गरीबों को राशन का वितरण किया।

इस अवसर पर विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले साल देश में कोविड-19 के अप्रत्याशित प्रकोप के कारण पैदा हुए आर्थिक व्यवधानों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार ने मार्च 2020 में लगभग 80 करोड़ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) लाभार्थियों को अतिरिक्त मुफ्त खाद्यान्न (चावल/गेहूं) के वितरण की घोषणा की थी।

Advertisement

 

इन लाभार्थियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएम-जीकेएवाई) के तहत पांच किलोग्राम प्रति व्यक्ति प्रतिमाह की दर से खाद्यान्न दिया गया, जो इनकी नियमित मासिक एनएफएसए खाद्यान्नों यानी उनके राशन कार्ड पर नियमित पात्रता के अलावा है। इस प्रकार एनएफएसए परिवारों को सामान्य रूप से वितरित किए जाने वाले मासिक खाद्यान्न की मात्रा को प्रभावी रूप से दोगुना कर दिया गया है ताकि गरीब, जरूरतमंद और कमजोर वर्ग के परिवारों और लाभार्थियों को आर्थिक संकट के दौरान पर्याप्त खाद्यान्नों की कमी के कारण परेशानी न उठानी पड़े।

Advertisement

इस अवसर पर जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी विंशेल सेहरावत, सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी अंजू बाला, निरीक्षक हिमालय कौशिक एवं संदीप, पं. सुरेंद्र शर्मा, ओमप्रकाश ढींगड़ा, सुशील सेतिया, कपिल शर्मा, संजय महेंद्रू, संजय अरोड़ा, सुरेश, छक्कीराम, देवीलाल, मास्टर अयूब खान, सोनू मिश्रा, उदयभान, देसराज, दीपचंद, मोनू, ब्रह्म सिंह, परतो, बलबीर, मुनेश, गोपी, पवन तथा लालाराम आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *