फरीदाबाद। बडखल विधानसभा क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा ने सेक्टर 21ए स्थित दो पार्कों सेक्टर 21ए पार्क व सेक्टर-21ए सेंट्रल पार्क में करीब 30 लाख रुपए की लागत से पार्क के नवीनीकरण व इंटरलॉकिंग टाइल्स कार्य का स्थानीय निवासियों के हाथों शुभारंभ करवाया। इस मौके पर स्थानीय नागरिकों ने विधायक सीमा त्रिखा का जहां फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया वहीं इस नवीनीकरण कार्य के लिए उनका हार्दिक आभार भी व्यक्त किया। विधायक का स्वागत करने वालों में संजय मक्कड़, गजराज नागर, संजय गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, बिशम्बर भाटिया, सुषमा गुप्ता, उषा मक्कड़, मनजीत सिंह, आदर्श दीवान, जितेंद्र अग्रवाल व विकास जैन आदि प्रमुख थे।
इस अवसर पर विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में प्रदेश के हर क्षेत्र में चहुंमुखी विकास किया जा रहा है, इसी कड़ी में आज उन्होंने इन पार्कों के नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ करवाया। उन्होंने कहा कि पार्क का सौंदर्यीकरण व नवीनीकरण होने से यहां आने वाले बच्चे, बुजुर्गों व युवाओं को काफी सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है तथा हर क्षेत्र में पानी, बिजली, सडक़ व सीवर जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं दी जा रही हैं तथा कहीं कोई कमी भी है तो उसे तत्काल प्रभाव से दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।
Advertisement