फरीदाबाद: बडख़ल विधायक सीमा त्रिखा ने 2 महीने पहले सेक्टर 21C में RWA की रोड ब्रूमिंग मशीन के उद्धघाटन समारोह मे के वक्त सेक्टर 21 C RWA से विकास के लिये 11 लाख रुपये देने का वायदा किया था, जिसे आज उनके द्वारा पूरा किया गया।
आप को बता दें इस तरह की राशि का वितरण ना केवल फरीदाबाद अपितु पूरे हरियाणा मे पहली बार किसी RWA को दी गई हैं। सेक्टर 21C RWA ने पिछले 3 महीने में अपने स्तर पर कई ऐसे कार्य किये हैं जोकि अपने आप में प्रशसनीय है- जैसे सेक्टर 21C को कचरा मुक्त करना, सडक सफाई मशीन से सड़कों की सफाई इत्यादि। जिनसे प्रभावित होकर विधायक जी ने 11 लाख देने की घोषणा की थी।
इस अवसर पर RWA प्रधान श्री महेंद्र शर्मा, वरिष्ठ सरँक्षक श्री रामावतार वशिष्ठ जी, सरँक्षक श्री वी के शर्मा जी , उपप्रधान श्री रूद्रदेव जी, श्री सुरेश शर्मा जी,श्री संदीप नागपाल, श्री गौरव सेठी,श्री मुकेश प्रूथी, श्री मति किरण शर्मा, श्री मांगे राम शर्मा, श्री अजय ऋषि, श्री वी डी बंसल, श्री अशोक बत्रा, श्री महेश बंसल, श्री सुनील अरोड़ा व सेक्टर के गणमान्य निवासियों ने विधायक जी का आभार व्यक्त किया और विधायक जी द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की सराहना की।