विधायक सीमा त्रिखा ने दयाल नगर नवनिर्माण कार्य का किया शुभारंभ


फरीदाबाद, 17 जनवरी। बडखल विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक सीमा त्रिखा ने सोमवार को दयाल नगर में करीब 10 लाख रुपये की लागत से बनने वाले नाले के नवनिर्माण कार्य का स्थानीय नागरिकों के हाथों नारियल फुड़वाकर शुभारंभ करवाया। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने विधायक का फूलमालाएं पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया और क्षेत्र में इंटरलॉकिंग टाइल बिछवाने व नलकूप लगवाने जैसे अनेक विकास कार्यों के लिए आभार भी व्यक्त किया। इस दौरान स्थानीय निवासियों ने अपनी अन्य समस्याओं से भी विधायक को अवगत कराया, जिन पर विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने उनका शीघ्र निदान कराने का पूर्ण आश्वासन दिया।


इस अवसर पर विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले काफी लंबे समय से यहां के लोगों की मांग थी कि इस नाले का नवनिर्माण कराया जाए ताकि उन्हें हो रही मुश्किलों को दूर किया जा सके। अब इस नाले के बन जाने से यहां के निवासियों को हो रही परेशानी शीघ्र समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि उनका ध्येय है कि क्षेत्र में कहीं भी किसी भी नागरिक को जनसुविधाओं के लिए तरसना न पड़े इसके लिए वे हरसंभव प्रयास करने को हमेशा कृतसंकल्पित हैं तथा क्षेत्र की जनता के लिए उनके दरवाजे चौबीसों घंटे खुले हैं वे अपनी समस्याएं लेकर कभी भी उनके पास आ सकते हैं, उनकी समस्या का पूर्ण निदान कराने का उनका सर्वप्रथम प्रयास होगा।

Advertisement


विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि देश व प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में हर क्षेत्र का समान विकास कार्य कराए जा रहा है और सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में चारों ओर विकास की बयार बह रही है तथा देश व प्रदेश का विकास लोगों को साफ नजर आ रहा है।


इस अवसर पर हरेंद्र भड़ाना, प्रवेश भड़ाना, लिखी चपराना, मोहित मल्होत्रा एवं दयाल नगर के अनेक स्थानीय निवासी मौजूद थे।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *