विधायक सीमा त्रिखा ने किया वैक्सीनेशन शिविरों का दौरा

फरीदाबाद, 4 जनवरी। बडखल विधायक सीमा त्रिखा ने आज कोविड वैक्सीनेशन शिविरों का दौरों के क्रम में आज एसजीएम नगर के पटेल भवन में बनाए गए सेंटर का दौरा कर वहां वैक्सीनेशन के लिए आने वाले किशोरों की हौसला अफजाई की।

देश के युवा वर्ग 15 से 18 आयु वर्ग तक के किशोरों के लिए लगने वाले कोविड वैक्सीनेशन कैंपों का दौरा करते हुए विधायक सीमा त्रिखा ने युवा वर्ग को कोविड-19 वैक्सीनेशन की पहले डोज लगाने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि युवा वर्ग के अभिभावकों का धन्यवाद प्रकट किया कि माता-पिता अपने बच्चों को बड़ी संख्या में वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जो संकल्प लिया है वह तभी पूर्ण होगा जब भारतवर्ष के लोग ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन कराकर कोरोना के चक्रव्यूह को तोड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में हर वर्ग वैक्सीनेशन करवाने के लिए वैक्सीनेशन सेंटरों पर पहुंच रहा है, जिससे आने वाले कुछ ही समय में भारतवर्ष कोरोना मुक्त हो जाएगा। उन्होंने फरीदाबाद के हर नागरिक का आह्वान किया कि कोरोना के चक्रव्यूह को तोडक़र फरीदाबाद शहर तथा हरियाणा प्रदेश को कोरोना मुक्त करने में सरकार का सहयोग करें।

Advertisement


इस अवसर पर उन्होंने फरीदाबाद की धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं तथा आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों का भी धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि फरीदाबाद की तमाम धार्मिक सामाजिक संस्थाओं तथा आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों की सेवा भावना से फरीदाबाद शहर पहले भी कोरोना जैसी महामारी से लड़ने में सक्षम हुआ और आगे भी देश-प्रदेश अपना स्थान बरकरार रखेगा।


इस अवसर पर श्रीमती सीमा त्रिखा के साथ बडखल के एसडीएम पंकज सेतिया, डा. ऋचा बतरा, पं. सुरेंद्र शर्मा, कर्मवीर बैंसला, ओमप्रकाश ढींगड़ा, बिशम्बर भाटिया, कपिल शर्मा आदि गणमान्य जन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *