फरीदाबाद : अपराध शाखा सेक्टर-30 प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम ने स्नैचिंग के मुकदमें में 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में रोहित उर्फ ब्रावो और आकाश उर्फ चूसा का नाम शामिल है। दोनों आरोपी फरीदाबाद की भूड कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद के रहने वाले हैं। क्राइम ब्रांच टीम ने दोनों आरोपियों को माननीय अदालत से पुलिस प्रोडक्शन पर लिया है। दोनों आरोपियो को अपराध शाखा टीम ने अवैध हथियार सहित काबू किया था। दोनों आरोपियो से थाना सेक्टर-31 के स्नैचिंग के मुकदमें का खुलासा हुआ था। आरोपियो द्वारा मोटरसाइकिल पर जाते हुए व्यक्ति से स्कूटी पर सवार होकर बंगाल शूटिंग चौक के पास मोबाइल फोन स्नैचिंग व मार-पीट की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें आरोपियो से मोबाईल फोन बरामद किया गया है। दोनों आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।