बल्लबगढ के विधायक और हरियाणा सरकार में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने जिला भाजपा कार्यालय सेक्टर 11 पर देशभक्त श्री लाला लाजपतराय जी की जयंती के मौके पर बल्लबगढ विधानसभा के व्यापारियों के साथ बैठक कार्यक्रम समाप्त होने के बाद बल्लबगढ विधानसभा के विकास कार्यो पर चर्चा की।
परिवहन मंत्री श्री शर्मा ने व्यापारियों से शहर में चल रहे विकास कार्यो पर उनके सुझाव लिए और भविष्य के अंदर बल्लबगढ में होने वाले कार्यो के लिए भी व्यापारियों की राय ली। व्यापारियों ने परिवहन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा जी का बल्लबगढ में किये गए रिकार्डतोड़ कार्यो के लिए आभार जताया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, मूलचंद मित्तल, डॉ आर एन सिंह, विनोद मित्तल,ईश्वर दयाल, बिसन बंसल, जयकिशन गर्ग,राजेन्द्र जैन, रामकिशन बिंदल,लाला गिर्राज,राजेश गुप्ता सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।