मानवता हॉस्पिटल लूट के मामले में मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार

फरीदाबाद: माननीय पुलिस आयुक्त श्री विकास कुमार अरोड़ा के द्वारा अपराधियों की धरपकड व अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के दिए गए निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच की धरपकड़ में लगी हुई है।

इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार की टीम ने कार्यवाई करते हुए मानवता हॉस्पिटल लूट के मामले के बाद फरार चल रहे फरीदाबाद जिले के मोस्ट वांटेड 3 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

Advertisement

गिरफ्तार आरोपी मनोज उर्फ जीरो, प्रीतम उर्फ मन्नू निवासी गाँव मछगर फरीदाबाद और हेमंत उर्फ फौजी निवासी सुभाष कालोनी बल्लबगद फरीदाबाद के रहने वाले हैं।

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियो ने संजय कॉलोनी में रहने वाले त्रिलोकचंद के मकान पर कब्जा करने के मामले में मानवता हॉस्पिटल के मालिक मुकेश भाटी ने त्रिलोकचंद का साथ देते हुए फैसला नही होने दिया। जिसके कारण आदित्य उर्फ कातिया गैंग ने 7 दिसम्बर की रात को 11-12 बजे मानवता हॉस्पिटल से अवैध हथियार के बल पर तोड़फोड़ ,मारपीट व लूटपाट करके संजय कॉलोनी में जाकर त्रिलोकचंद के साथ मारपीट करके जान से मारने की धमकी देकर निकल गए और बीके चौक पर एक दुकानदार से बीड़ी और सिगरेट ली और दुकानदार के पैसे मांगने पर दुकानदार पर जान से मारने की नीयत से अवैध हथियार से गोली चलाई थी ,गोली दुकान की दीवार में लगी थी। आरोपी मनोज उर्फ जीरो और प्रीतम उर्फ़ मन्नू पर 5-5 हजार रुपए का इनाम रखा गया था। दोनों मोस्ट वांटेड अपराधी मनोज उर्फ जीरो व प्रीतम उर्फ मन्नू और उनके साथी हेमंत उर्फ फौजी को क्राईम ब्राचं की टीम ने आरोपियो को गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर आईएमटी बल्लभगढ़ से गिरफ्तार किया गया है।

Advertisement

आरोपी आदित्य उर्फ कातिया गैंग के मुख्य सदस्य हैं । आरोपियों का मुख्य काम लडाई झगडा करके जमीनो पर कब्जा करने का है। बंटी, शेरु और ईश्वर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। मानवता हॉस्पिटल में तोड़फोड़ और लूट के मामलों में पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी हेमंत उर्फ फौजी थाना सेक्टर 58 त्रिलोकचंद के मकान कब्जे की तोड़फोड़ में शामिल था।

पुलिस जांच में आरोपी मनोज उर्फ जीरो पर फरीदाबाद के सदर बल्लभगढ़ थाना में लूटपाट, लड़ाई झगड़ा, हत्या की कोशिश,अपहरण और अवैध हथियार के 8 मामले दर्ज हैं। आरोपी प्रीतम उर्फ़ मन्नू पर थाना सिटी बल्लभगढ़ के दो मामले दर्ज हैं। आरोपी हेमंत उर्फ फौजी पर एक लड़ाई झगड़े का मामला दर्ज है।

Advertisement

तीनों आरोपियों को आज पेश अदालत कर मामले में गहनता से पूछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *