फ़रीदाबाद : प्लॉट में तुड़ा उड़ने को लेकर पड़ोसियों ने घर में मौजूद माँ बेटी की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मारपीट के आरोप में चार लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी अनुसार पंहेरा कला निवासी सविता ने बताया कि घर में उसकी बेटी व स्वय मौजूद थी। शाम को लगभग 4.30 बजे के आसपास उनके प्लॉट में पड़ा हुआ कूड़ा हवा चलने के कारण उड़ने लगा। इसको लेकर सुनील तेवतिया ने कहा कि आप अपने प्लॉट से कूड़ा उठवा लें। इस पर सविता ने कहा कि हवा बंद होने के बाद तुड़ा उठा लिया जायेगा। सुनील तेवतिया इस बात को लेकर भड़क गया और गली गलोच करने लगा। उसने अपनी बीवी सीमा, पिता प्रकाश, माँ रामबती के साथ मिलकर सविता एवं उसकी बेटी के साथ मारपीट शुरू कर दी। सविता की चोटी पकड़कर उन्होंने उसको पीटा, जिसमें उसके दांत टूट गए। पुलिस ने सविता की शिकायत पर सुनील तेवतिया एवं अन्य के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया है।