निगमायुक्त यशपाल यादव ने 30 नवंबर तक क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करने के दिए आदेश

निगमायुक्त यशपाल यादव ने इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारियों के साथ मीटिंग ली और उनसे संबंधित मुख्य मुद्दों पर चर्चा की। मीटिंग में निगमायुक्त द्वारा मुख्य तौर पर क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत 30 नवंबर तक करने के आदेश दिये। निगमायुक्त ने इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि गैर-कानूनी तरीके से चल रहे आर0ओ0 प्लांट को तुरन्त बन्द किया जाये तथा उनसे कमर्शियल चार्जिस लिये जाये।

अधिकारियों को यह भी आदेश दिये कि अवैध रूप से टैंकरों के द्वारा खुले में सीवर का पानी डालने पर अंकुश लगायें और सुनिश्चित करे कि वे नजदीकी सीवर लाइन या एस0टी0पी0 या डिस्पोजल में गन्दा पानी डालें।

Advertisement

इसके अतिरिक्त मीटिंग में निगमायुक्त ने वायु प्रदूषण को रोकने के लिये यह भी आदेश दिये कि सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जाये तथा कूड़ा-कर्कट जलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये। शहर के जितनी भी नाले-नालियों पर अवैध कब्जा है उनको हटाने के लिये संबंधित अधिकारियों को आदेश दिये ताकि पानी की निकासी भली प्रकार सुनिश्चित हो सके।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *