फरीदाबाद, 18 अक्टूबर: निग्मायुक्त यशपाल यादव के निर्देश पर नगर निगम फरीदाबाद द्वारा लगातार चलाई जा रही सीलिंग ड्राइव के तहत दिनांक आज 7 इकाईयों को सील किया गया। जिसमें बल्लभगढ़ जोन-1 में 7 इकाईया सील की जिन पर करीब 10.76 लाख रूपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है।
फरीदाबाद नगर निगम की संपत्ति कर के बकायेदारों पर शिंकजा कसने की मुहिम पिछले कई दिनो से तेजी से चलाई जा रही है।
निगमायुक्त ने यह भी बताया कि जो इकाईयां सील हो चुकी है।
Advertisement
अगर इन बकायादारों ने समय पर अपने बकायाजात को जमा नहीं कराया तो उनकी सील की गई संपत्तियों की नीलामी करने की कारवाई अमल में लाई जायेगी। आयुक्त ने करदाताओं से अपील की है कि उपरोक्त कठोर कारवाई से बचने के लिये सभी अपने-अपने बकायाजात की अदायगी तुरन्त करें।
Advertisement