ऑटो के किराए को लेकर हुए विवाद में कर दी हत्या, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद : ऑटो के किराए को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि ऑटो चालक एवं उसके साथियों ने मिलकर युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। ऑटो चालक ने ठेके से बीयर की बोतल उठाकर युवक के सिर व छाती में वार किए, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस को मौके से ऑटो व बियर की बोतल के टुकडे भी बरामद हुए थे।
घटना 30 नवम्बर की है, थाना सदर बल्लबगढ़ क्षेत्र में ढ्ढरूञ्ज रेड लाइट पर स्थित ठेके के पास एक युवक की हत्या किए जाने का मामला पुलिस के संज्ञान में आया। भूपेन्द्र सिंह वासी गांव खेरिया जिला मैनपुरी उत्तर प्रदेश हाल गांव मेवला महाराजपुर ने अपनी शिकायत में बतलाया कि उसका भाई सतपाल उर्फ रामू गांव के ही लडके गोविन्द के साथ ढ्ढरूञ्ज में रहता था। 30 नवम्बर की रात करीब 10.00 बजे गोविन्द और सतपाल मेदांता अस्पताल गुडगांव जा रहे थे। जहां पर गोविन्द की बहन भर्ती थी। जब दोनों ढ्ढरूञ्ज लाल बत्ती पर पहुंचे तो वहां खड़े एक ऑटो चालक से बल्लबगढ चलने की बात कही, ऑटो वाले ने 600 रूपये मांगे तो सतपाल ने ऑटो वाले को 300 रूपये मे छोडने के लिए कहा तो आटो वाले ने मना कर दिया। जिसको लेकर दोनों की मुहवाद हो गई। तभी सोनू जो ऑटो चालक का साथी था, शराब के ठेके की तरफ से बीयर की बोतल लेकर आया था, जिसका भी सतपाल के साथ मुहवाद हुआ और फिर सोनू ने सतपाल के सिर व छाती में बीयर की बोतल से वार किया, जिससे सतपाल को चोटें आई और सतपाल की लगी चोटों से मृत्यु हो गई। शिकायत पर थाना सदर बल्लबगढ़ में हत्या व अन्य धाराओं के संबंध में मामला दर्ज किया गया है।
मामले में कार्रवाई करते हुए 2 दिसंबर को थाना सदर बल्लबगढ़ की टीम ने आरोपी सोनू वासी चंदावली को सोतई पुल से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि किराये को लेकर उसकी सतपाल के साथ कहासुनी हुई थी, उसने सतपाल उर्फ रामू से सिर में बियर की बोतल से चोट मारी फिर फुटी हुई बोतल से छाती में चोट मारी थी। आरोपी को पूछताछ के लिए मामले में पुलिस रिमांड पर लिया गया है। दुसरे आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *