डिलीवरी बॉय से थे पत्नी के अवैध सम्बंध, प्रेमी संग मिलकर कर दी पति की हत्या


फरीदाबाद : प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। डिलीवरी बॉय का काम करने वाले एक युवक का शादीशुदा महिला के साथ हो गया अफेयर। पति को जब इसकी भनक लगी तो उसने अपनी पत्नी के साथ की मारपीट। इसके बाद महिला ने अपने प्रेमी डिलीवरी बॉय के साथ मिलकर अपने पति जोकि शुलभ शौचालय में साफ-सफाई का काम करता था कि तकिया से मुंह दबाकर हत्या कर दी।
बलबीर गांव महगांव मुरेना मध्य प्रदेश ने पुलिस को दी शिकायत में बतलाया कि उसका छोटा भाई विजय (40) पत्नी रेखा व अपनी तीन बेटियों के साथ सुलभ शौचालय पार्क चिमनी बाई चौक के पास हृढ्ढञ्ज स्नक्चष्ठ मे झुग्गी मे रहता था और सुलभ शौचालय मे सफाई का काम करता था। विजय की पत्नी रेखा का मौहम्मद अब्दुला नाम के व्यक्ति से नाजायज संबध थे। मृतक की उसकी पत्नी रेखा व मौहम्मद अब्दुला जोकि गांव चिरावक जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश का रहने वाला था के बारे में पता चल गया और कई बार उसकी इन दोनों से बहस भी हुई। विजय ने उन दोनों को समझाया भी था, लेकिन दोनों के सिर पर हवस का भूत सवार था। 1/2 दिसम्बर की रात को अब्दुला समय करीब 1/2 बजे रेखा से मिलने के लिए आया, जिसने झुग्गी का दरवाजा खट-खटाया, जहां रेखा और विजय अपने परिवार के साथ रहते थे। रेखा और अब्दुल्ला की पहले से मिलीभगत थी और रेखा ने दरवाजा खोल दिया। इसके उपरांत रेखा व अब्दुल्ला ने मिलकर विजय का तकिया से मुह दबा कर हत्या कर दी। पुलिस ने विजय के भाई बलबीर की शिकायत पर थाना एसजीएम नगर में हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया।
पुलिस चौकी एनआईटी 3 की टीम ने मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी अब्दुला तथा महिला आरोपी रेखा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अब्दुला (40) ने पूछताछ में बताया कि वह ऑनलाई फास्ट फुड स्पलाई करने की दुकान पर पिछले 3/4 साल से डिलीवरी बॉय का काम करता है। जिसके दौरान पिछले करीब 8 महिने से रेखा को जानता है और उसके साथ दोस्ती है। अभी कुछ दिन पहले रेखा ने उसको बताया कि विजय ने उसके साथ मार-पीट की है। जिसको लेकर 1/2 दिसम्बर की रात को करीब 1-2 बजे अब्दुला रेखा के पास विजय की झुग्गी में आया और वहीं पर दोनों ने विजय को मारने की योजना बनाई। आरोपी अब्दुला ने तकिया से विजय का मुंह दबाया तथा महिला आरोपी ने पैर दबाए। पूछताछ के बाद आरोपी महिला को जेल भेजा गया तथा आरोपी अब्दुला को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *