Murder : बहन पर बदनीयत का शक, मार दिया दीपक

murder

Murder : फरीदाबाद, 15 मार्च को रात के समय गांव नवादा कोह की पहाड़ी में एक नामालूम नौजवान की लाश मिली थी, जिसके दोनों हाथ बंधे हुए थे, मुंह में कपड़ा डाल रखा था और नाक से खून निकल रहा था।

जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान दीपक(19) वासी नैन चौक, जवाहर कॉलोनी फरीदाबाद के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि दीपक 14 मार्च को दिन के समय घर से निकला था और वापस नहीं आया। वह पिछले चार-पांच महीने से प्रेस कॉलोनी स्थित एक वर्कशॉप में काम कर रहा था।

Advertisement

बहन पर बदनीयत रखने का शक Murder

गिरफ्तार आरोपी सुरेश (22), सुंदर कॉलोनी फरीदाबाद का रहने वाला है। आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि मृतक दीपक उसके चाचा का लड़का था, दीपक उनके घर पर आता रहता था, आरोपी को शक था कि दीपक उसकी बहन पर बदनियत रखता है।

साथ बैठाकर पिलाई शराब Murder

आरोपी को दीपक का घर आना पसंद नहीं था, 14 मार्च को भी मृतक दीपक आरोपी के घर पर आया था, इसी बात के चलते वह, दीपक को अपने साथ गांव नवादा कोह की पहाड़ी के पास ले गया, जहां पर उसने मृतक दीपक को शराब पिलाई और दीपक को ज्यादा नशा होने पर उसको अपने साथ पहाड़ी में ले गया, जहां पर उसने मृतक के कपड़े उतरवा लिये और पेंट से हाथ बांधकर कमीज से गला घोट कर दीपक की हत्या कर दी और मुंह में कपड़ा डाल दिया।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *