डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा अपराधिक मामलो में फरार चल रहे आरोपियो की धर पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 प्रभारी ब्रह्मप्रकाश की टीम ने बियर की बोतल घोपकर, मृत्यु करने के मामले में 2 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम सुरेश है। आरोपी कच्चा बदरपुर बॉर्डर का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से कच्चा बदरपुर से बियर की बोतल घोपकर, मृत्यु करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के साथी राजेश उर्फ़ गांगुली को वर्ष 2021 में गिरफ्तार किया जा चुका है।
आरोपी ने किसी बात को लेकर अपने साथी राजेश उर्फ़ गांगुली के साथ मिलकर अम्बेडकर चौक के पास केला के गोदाम के पास विपिन के पेट में बियर की बोतल घोपकर मौत कर दी थी। जिसमें आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था। मामले में आरोपी 2 वर्ष से फरार चल रहा था। आरोपी को अदालत के द्वारा पीओ घोषित किया गया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।