फरीदाबाद : खेत में नाली खोलने को लेकर हुए विवाद में एक युवक के सिर में फावड़े से वार कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। युवक के भाई को भी झगड़े में चोट लगी है, जो इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या एवं मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
गांव नीमका निवासी हरेन्द्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि करीब डेढ महीने पहले गांव के ही रहने वाले रमेश, मुजेड़ी निवासी बब्बी व अन्य 10-12 लोगों ने उनके खेत में जेसीबी से नाली काट दी थी। जिसको जोडऩे के लिए आज वह अपने भाई कविन्द्र, पिता जीत सिंह व चाचा के लडक़े रणमस्त के साथ खेतों पर गया था। तभी वहां रमेश, देवेन्द्र, टिंकू, खिट्टू व केशराम वहां पहुंच गए। उन्होंने अपने अन्य साथियों बब्बी व 5-6 अन्य मुजेड़ी व नवादा से बुला लिए।
सभी लोग गाली-गलौच करने लगे और कहने लगे कि तुम्हारी नाली बनाने की हिम्म्म्मत कैसे हुई। इस पर हरेन्द्र एवं कविन्द्र ने कहा कि नाली करीब 40 साल पुरानी है और उनको अपने खेतों में भराई करनी है। इतना कहने पर वो भडक़ गए और बोले कि आज तुम्हें सबक सिखाते हैं।
पुरानी रंजिश के चलते दिया वारदात को अंजाम
इस दौरान केसराम, रमेश, देवेन्द्र, टिंकू व बब्बी ने कविन्द्र को पकड़ लिया और उनके साथी ने कविन्द्र के सिर में फावडा मार दिया। जिससे कविन्द्र मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। इसके बाद रमेश ने फावडा उठाकर हरेन्द्र के सिर में मारा, जिसको हरेन्द्र ने हाथ से रोक लिया और उसके बाएं हाथ में चोट आई। पिता जीत सिंह व चाचा के लडक़े रणमस्त ने जब शोर मचाया तो वो वहां से भाग गए। कविन्द्र को इलाज के लिए सर्वोदय अस्पताल सेक्टर-8 ले गए, जहां उसकी हालत ज्यादा ख्खराब होने लगी। इसके बाद उसे एम्ंबुलेंस बुलाकर ट्रामा सेंटर एम्म्स ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या, मारपीट सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।