फरीदाबाद। अपराध जांच शाखा की टीमें मुस्ताक हत्याकांड में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान और यूपी में कई स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं। लेकिन आरोपी बदमाश लगातार अपने ठिकाने बदल बदल रहे हैं । इस वजह से पुलिस को कामयाबी नहीं मिल पा रही है। अभी भी पुलिस टीम फरार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई हैं।
पुलिस के मुताबिक, एसी नगर निवासी मुस्ताक और इस मामले में आरोपी विनोद बिधुड़ी के बीच काफी समय से विवाद चला आ रहा था। मुस्ताक ऑटो स्टैंड का प्रधान था। यहीं से उनकी रंजिश शुरू हो गई थी। इसके बाद दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमला करने लगे थे। कुछ समय पहले मुस्ताक और उसके साथियों द्वारा विनोद पर हमला कर हाथ-पैर तोड़ने का आरोप लगा था। इससे पहले भी दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमला कर हाथ-पैर तोड़ चुके थे। अब मुस्ताक और उसके साथी मुबारिक को गोली मार दी गई। गोली मारने का शक भाड़े के हत्यारों पर है।
छापेमारी की भनक लगने से शूटर ठिकाने बदल रहे
पुलिस की टीमें शूटर की तलाश में दिल्ली-एनसीआर, यूपी, हिमाचल आदि में छापेमारी कर रही हैं, लेकिन अभी तक उनके ठिकानों का कुछ पता नहीं चल पा रहा है। 11 नवंबर को पुलिस ने इस मामले में आरोपी संदीप बैंसला और अजीत को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया था। पुलिस आरोपियों से शूटर और फरार आरोपियों के ठिकानों के बारे में पूछताछ में जुटी हुई है।