फरीदाबाद। नंगला एंक्लेव पार्ट दो के निर्माणाधीन मकान में हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने सोमवार को बीके अस्पताल में दाखिल घायल मोनू के बयान लेने पहुंची। हालांकि अभी उसकी हालत सही न होने से बयान दर्ज नहीं किए जा सके हैं। पुलिस का मानना है कि उसके बयान से हत्याकांड की गुत्थी काफी हद तक सुलझ जाएगी।
सारन थाना समेत कई टीमें दोहरे हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने में जुटी रही। हालांकि पुलिस अभी तक किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। पुलिस को अभी तक आसपास की सीसीटीवी फुटेज जांच में कुछ सामने नहीं आया है, जिसे हत्यारों कोई ठोस सबूत हाथ लग सके। पुलिस ने रविवार को मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए थे।
उल्लेखनीय है कि शनिवार देर रात सारन थाना क्षेत्र के नंगला एन्क्लेव पार्ट-2 में अज्ञात हमलावरों ने निर्माणाधीन मकान में सो रहे दो मजदूरों की हत्या कर दी, जबकि एक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल का इलाज बादशाह खान अस्पताल में चल रहा है। वह अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है। हत्या के कारण व हत्यारों का अभी पता नहीं चल पाया है। क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।