एनएचपीसी के चीफ जनरल मैनेजर रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार

मैसर्ज गैमन सीएमसी ज्वाइंट वैंचर के सुनील मेंदीरत्ता एवं उसके साथी सुनील सैनी भी गिरफ्तार
फरीदाबाद : एनएचपीसी के चीफ जनरल मैनेजर हरजीत सिंह पुरी को सीबीआई की टीम ने रिश्वत लेने के आरोप में फरीदाबाद स्थित उनके निवास से गिरफ्तार किया है। इनके साथ सीबीआई की टीम ने मैसर्ज गैमन सीएमसी ज्वाइंट वैंचर के सुनील मेंदीरत्ता एवं उसके साथी सुनील सैनी को भी गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी एवं भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 7, 9 एवं 10 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दर्ज के अनुसार एनएचपीसी में सीजीएम फाइनेंस के पद पर तैनात हरजीत सिंह पुरी एनएचपीसी के ठेकेदार से रिश्वत लेने एवं भ्रष्टाचार के मामले में संलिप्त पाए गए हैं। मैसर्ज गैमन सीएमसी ज्वाइंट वैंचर एनएचपीसी में ठेकेदार कंपनी है और कंपनी के सुनील मेंदीरत्ता के सीजीएम हरजीत सिंह पुरी से गहरे संबंध हैं। आरोप है कि हरजीत सिंह पुरी आमतौर पर मैसर्ज गैमन सीएमसी ज्वाइंट वैंचर सहित निजी ठेकेदारों से बिल पास करवाने और उनके काम में कोई ऑब्जैक्शन न उठाने के नाम पर पैसे ऐंठता था। वह अपने सहयोगी ठेकेदारों की मदद से अन्य ठेकेदारों के लंबित मामलों को भी देखता था, जो उसे नियमित रूप से रिश्वत देते थे।
बिल क्लीयर करने और आगे भविष्य में काम देने के नाम पर रिश्वत की मांग
इतना ही नहीं मैसर्ज गैमन सीएमसी ज्वाइंट वैंचर कुल्लु, हिमाचल प्रदेश में चल रहे पार्बती हाइड्रोइलैक्ट्रिक प्रोजैक्ट में काम करने वाली कंपनी है। मैसर्ज गैमन सीएमसी ज्वाइंट वैंचर के इस प्रोजैक्ट के बिल भी अभी पैंडिंग पड़े हैं। 24 जून को मैसर्ज गैमन सीएमसी ज्वाइंट वैंचर के सुनील मेंदीरत्ता ने हरजीत सिंह पुरी से उनकेे बकाया बिल क्लियर करने की गुजारिश भी की थी। मगर, हरजीत सिंह पुरी ने स्पष्ट तौर पर सुनील मेंदीरत्ता से बिल क्लीयर करने और आगे भविष्य में काम देने के नाम पर रिश्वत की मांग की।
4 जुलाई को हरजीत सिंह पुरी ने सुनील मेंदीरत्ता को बताया कि उन्होंने उसके बिलों की फाइल प्रोसेस में डाल दी है और अन्य अधिकारियों को भी जल्दी क्लियर करने को कह दिया है। जिसकी एवज में हरजीत सिंह पुरी ने सुनील मेंदीरत्ता से रिश्वत की मांग की और सुनील मेंदीरत्ता ने जल्द ही देने का वादा किया। सुनील मेंदीरत्ता की 1.36 करोड़ की पेमेंट दे दी गई और 1.9 एवं 2 करोड़ की पेमेंट को एप्रुवल के लिए डाल दिया गया। जिसके बदले में 12 जुलाई को हरजीत सिंह पुरी ने सुनील मेंदीरत्ता से पुन: रिश्वत की डिमांड की, जोकि उसकी पेमेंट कराने की एवज में देनी थी।
5 लाख रुपए निवास पर पहुंचा दिए गए
सुनील मेंदीरत्ता ने उसी दिन या अगले दिन पेमेंट कराने को कहा। 13 जुलाई को हरजीत सिंह पुरी ने सुनील मेंदीरत्ता को कहा कि जो रिश्वत की रकम देने का वादा किया गया था, वह अब तक उसको नहीं मिली है। जिस पर सुनील मेंदीरत्ता ने कहा कि वायदे अनुसार 5 लाख रुपए सुनील सैनी द्वारा आपके फरीदाबाद स्थित निवास पर पहुंचा दिए गए हैं। हरजीत सिंह सैनी एनएचपीसी ऑफिस कॉम्पलैक्स, सैक्टर-33 में कार्यरत हैं और म. नं. 902, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सैक्टर-21सी फरीदाबाद में रहते हैं।

गुप्त शिकायत के आधार पर कार्यवाही करते हुए सीबीआई की टीम ने छापेमारी की और हरजीत सिंह पुरी, मैसर्ज गैमन सीएमसी ज्वाइंट वैंचर के सुनील मेंदीरत्ता से सुनील सैनी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इनके खिलाफ अपराधों की रोकथाम की धारा 7, 9 एवं 10 व आईपीसी 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच के लिए सीबीआई इंसपैक्टर जी एस मीणा को सौंपा गया है।

 

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *