फरीदाबाद। सेक्टर -12 में कई दिनोें से जारी आंगनवाडी वर्करो के धरने पर पहुंचे एनआईटी से विधायक नीरज शर्मा पहुंचे। जिस दौरान विधायक शर्मा कहा गया की जितनी भी बहने यहंा धरने पर बैठी है इनकी सभी मांगे जायज है सरकार को इसपर तुरंत प्रभाव से सज्ञंान लेना चाहिए। बहन बेटिया अपने धर पर छोटे-2 बच्चो को छोडकर यह बेठी है सरकार को शर्म आनी चाहिए हमारे शस्त्रों में भी कहा गया है यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः ।
यत्रैतास्तु न पूज्यन्ते सर्वास्तत्राफलाः क्रियाः ।। मनुस्मृति ३ध्५६ ।। की जहा जहाँ स्त्रियों की पूजा होती है वहाँ देवता निवास करते हैं और जहाँ स्त्रियों की पूजा नही होती हैए उनका सम्मान नही होता है वहाँ किये गये समस्त अच्छे कर्म निष्फल हो जाते हैं।
अगर सरकार ने इसपर सज्ञंान नही लिया तो आने वाले समय में उनको इसका नुकसान उठाना पडेंगा। विधायक,श्री नीरज शर्मा ने कहा की आगमी बजट सत्र में वह आंगनवाडी वर्करो की आवाज जोर-शोर से हरियाणा की सबसे बडी पंचायत हरियाणा विधानसभा में उठाएगें तथा काग्रंेस विधायक दल की बैठक में भी यह मुद्द रखेंगे ताकि जोर-शोर से उठाया जा सके।
अगर इस सरकार में इनकी मांगो को नही मांगा जाता तो 2024 के काग्रेंस पार्टी के धोषणा पत्र में इनकी मांगो को सम्मिलित करेगे।