फरीदाबाद। जिला बार एसो. के नवनियुक्त प्रधान के.पी. तेवतिया का आज जिला युवा कांग्रेस (शहरी) अध्यक्ष नितिन सिंगला ने अपने साथियों के साथ सेक्टर-8 स्थित निवास पर पहुंचकर उनका फूलों का बुक्के भेंट कर स्वागत किया और उन्हें प्रधान बनने पर बधाई दी। इस मौके पर नितिन सिंगला ने कहा कि श्री तेवतिया एक शिक्षित और ईमानदार व्यक्ति है और वर्षाे से शहर के लोगों के सुख-दुख में शामिल रहते है।
उन्हें बार एसो. का जो पदभार मिलता है, उससे वह पूरी तत्परता से निभाएंगे और अदालत परिसर में बैठने वाले वकीलों के हितों के लिए कार्य करेंगे। नितिन सिंगला ने कहा कि युवा वकीलों को भी ऐसे अनुभव प्रधान से सीखने को बहुत कुछ मिलेगा और आगे बढऩे की प्रेरणा भी मिलेगी।
इस अवसर पर बार एसो. के प्रधान केपी तेवतिया ने नितिन सिंगला सहित सभी कांग्रेसजनों का आभार जताया और उनका मुंह भी मीठा कराया। इस अवसर पर धर्मेन्द्र तेवतिया, रूपेश मलिक, सुमित खंडेलवाल, विजय सैनी, सूरजमान अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।