अब अंडरपास पर लगेंगे गेट, भारी बरसात में कर दिए जाएंगे बंद

जलभराव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

अंडरपास में जलभराव के कारण दुर्घटना से निपटने के लिए नगर निगम फरीदाबाद द्वारा दो अंडरपास पर लगाए जा रहे गेट

फरीदाबाद- बता दें कि गत दिनों ज्यादा बारिश होने के कारण फरीदाबाद में बने अंडरपास में पानी भर गया था जिसमे गाड़ी डूबने पर दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी।

Advertisement

मामले में संज्ञान लेते हुए नगर निगम फरीदाबाद द्वारा अंडरपास के दोनों तरफ गेट लगाने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी गई है ताकि भविष्य में इस प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो। MCF द्वारा ओल्ड तथा एनएचपीसी अंडरपास पर यह गेट लगाए जाएंगे। ये गेट 2-3 दिन में ही लगा दिए जाएंगे।

जल भराव के दौरान नगर निगम द्वारा ही इन गेट को बंद किया जाएगा तथा जल निकासी के बाद उनके द्वारा ही गेट खोले जाएंगे। आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जलभराव के दौरान गेट पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे जो ट्रैफिक डायवर्जन करेंगे ताकि कोई ओर व्यक्ति इस प्रकार की दुर्घटना का शिकार ना हो।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *