फरीदाबाद : शनिवार को फरीदाबाद पुलिस ने अंडरग्राउंड हो गए नशे के सौदागर लाला को गिरफ्तार कर न सिर्फ अपनी पीठ थपथपाई बल्कि 50 हजार रुपये के ईनाम पर क्लेम भी किया। शहर के एक छात्र कवीश खन्ना की मौत के बाद से लाला फरार हो गया था और उसकी गिरफ्तारी के लिए बाकायदा पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह की सिफारिश पर डीजीपी हरियाणा ने सुराग देने वाले को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की थी।
दरअसल मछली मार्केट में नशे का कारोबारी लाला अंसार के साथ हुई मारपीट के मामले में लगभग 16 महीने तक जेल में था और कविश खन्ना की मृत्यु की घटना से कोई दो महीने पहले ही वापस लौटा था। नशे के सौदागर बदमाश लाला के खिलाफ 18 मुकदमे दर्ज, 2 महीने पहले आरोपी व उसके साथियों ने छात्र कविश को नशे की ओवरडोज दी थी। छात्र हत्या मामले में 7 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।
नशे की ओवरडोज
आपको बताते चलें कि आरोपी के खिलाफ 2 महीने पहले फरीदाबाद के थाना एसजीएम नगर में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था जिसके अंदर आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर ओल्ड फरीदाबाद के रहने वाले एमबीए की पढ़ाई कर रहे छात्र कविश को नशे की ओवरडोज देकर मौत के घाट उतार दिया था।दिनांक 17 मई 2021 को मृतक कविश के पिता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने वैज्ञानिक पहलुओं तथा तथ्यों के आधार पर मात्र 2 दिन बाद हत्या में शामिल आरोपी दीपक उर्फ भगिना, राम, पिंटू उर्फ नहीम उर्फ मीढा और विशाल उर्फ सुन्ना को गिरफ्तार कर लिया।
इसके पश्चात दिनांक 2 जून को हत्या में शामिल एक अन्य आरोपी तरुण तथा 9 जून को दो आरोपी भाइयों गौतम तथा राहुल को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
50 हजार का इनाम
अजीत के शहर में कई होटल भी चलते हैं