एनटीपीसी फरीदाबाद में 4 मार्च 2022 को प्रशासनिक भवन के सामने राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया। श्री के.एन. रेड्डी, परियोजना प्रमुख (एनटीपीसी फरीदाबाद) ने समारोह का उद्घाटन और सुरक्षा ध्वज फहराकर इस अवसर की शोभा बढ़ाई।
इस अवसर पर श्री के.एन. रेड्डी द्वारा सभी कर्मचारियों और सहयोगियों को अंग्रेजी में सुरक्षा शपथ दिलाई गई। श्री पी के गुप्ता एजीएम (अनुरक्षण) द्वारा हिंदी में शपथ भी दिलाई गई। श्री रेड्डी ने आगे सुरक्षा के संबंध में स्टेशन की उपलब्धियों से अवगत कराया और आने वाले वर्षों में की जाने वाली नई पहलों पर बात की। उन्होंने यह भी दोहराया कि फरीदाबाद एनटीपीसी में एक उदाहरण के रूप में आगे बढ़ने और नेतृत्व करने का प्रयास करेगा।
तत्पश्चात, शुद्धो राम, वरिष्ठ प्रबंधक (सुरक्षा) ने सुरक्षा दिवस के महत्व को बताया और सुरक्षा के मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए सुरक्षा विभाग द्वारा सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। श्री प्रवीण गर्ग एजीएम (एचआर), सहायक कमांडेंट सीआईएसएफ (फरीदाबाद), श्री शिवम् कुमार कार्यकारी (नैगम संचार) यूनियन और एसोसिएशन के सदस्य और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी सुरक्षा दिवस समारोह के लिए उपस्थित थे।