एनटीपीसी फरीदाबाद सीएसआर द्वारा राजकीय कन्या विद्यालय, तिगांव के छात्राओं की लिए 02-03 मार्च 2022 को एनीमिया जांच शिविर शुरू किया गया। शिविर में छात्राओं की जांच की गई और आवश्यकतानुसार दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं।
शिविर के उद्घाटन दिवस पर श्री प्रवीण गर्ग एजीएम (एचआर) ने कहा, “छात्र हमारे समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। यह स्क्रीनिंग कैंप एनटीपीसी फरीदाबाद द्वारा आवश्यक चिकित्सा देखभाल और सहायता प्रदान करने का एक छोटा सा प्रयास है।”
डॉ. आलोक कुमार, प्रभारी (एनटीपीसी फरीदाबाद अस्पताल) और डॉ प्रीति चतुर्वेदी ने छात्राओं की जांच की और एनीमिया के लक्षणों और इसकी रोकथाम के बारे में भी विस्तार से बताया।
इस मौके पर एनटीपीसी अस्पताल के स्टाफ ने करीब 490 छात्राओं की स्क्रीनिंग की। इस अवसर पर श्री शिवम् कुमार, कार्यकारी (नैगम संचार) सहित पदाधिकारी, सदस्य एवं अन्य भी उपस्थित थे।