फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन ने दस्तक दे दी है। कनाडा से आई एक युवती बुधवार देर रात ओमीक्रोन पॉजिटिव मिली है। युवती कनाडा में पढ़ाई कर रही है, जो 13 दिसम्बर को विदेश यात्रा से लौटी थी। सूरजकुण्ड इलाके में दिल्ली सीमा के पास रहने वाली संबंधित युवती की माँ और मौसी भी कोरोना पॉजिटिव है। इनके भी नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग ने भेजे हैं। तीनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां सभी की हालत ठीक है। जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने इसकी पुष्टि की है। बहरहाल, ओमीक्रोन का मरीज मिलने के बाद हरियाणा सरकार अलर्ट हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी कोरोना के नए वेरिएंट से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा शुरू कर दी है।
युवती के संपर्क में आये 14 लोगों की जांच, दो पॉजिटिव मिले
कनाडा से लौटी युवती के ओमीक्रोन पॉजीटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसके संपर्क में आये लोगो की जांच शुरू की। परिवार के आठ सदस्य और घरेलू नोकरानी सहित उनके ड्राइवर की परिवार सहित छह सदस्यों की जांच की। जिनमे युवती की माता और मौसी को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा अन्य लोगों से भी संपर्क किया जा रहा है। ताकि युवती के संपर्क में आने वाले हर व्यक्ति की जांच की जा सके उधर, ऊपरोक्त तीनों मरीज़ों को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया हुआ है। सीएमओ डॉक्टर विनय गुप्ता का कहना है कि तीनो मरीज़ों की हालत ठीक है।
ऐसे मामला सामने आया
ओमीक्रोन पॉजिटिव मिली युवती कनाडा में पढ़ाई करती है। 13 दिसम्बर को युवती दिल्ली पहुंची। जहां करना कोरोना जांच के लिए नमूने लेने के बाद युवती को फरीदाबाद घर भेज दिया गया ओर उन्हें एक सप्ताह के होमआईसोलेशन में रहने के निर्देश दिए। 14 दिसम्बर को युवती की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटव आई। इसके बाद जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया और जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए नमूना जांच के लिए दिल्ली लैब में भेज दिया गया। सीएमओ के मुताबिक बुधवार देर रात उनकी रिपोर्ट ओमीक्रोन पॉजिटिव मिली। युवती के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आने वालों की ट्रेसिंग शुरू कर दी। अभी तक 14 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिनमें युवती की माता और मौसी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, अब उनके नमूने भी जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए है।
अब तक 14 विदेशी यात्रियों की हुई जीनोम सिक्वेंसिंग
29 नंवबर के बाद से अब तक करीब तीन हजार लोग विदेश यात्रा से फरीदाबाद पहुंचे है। इनमें 14 लोगों की जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए नमूने भेजे हैं इनमें एक की रिपोर्ट ओमीक्रोन पॉजिटिव आई है। विदेशी यात्रा से लौटे करीब एक हजार लोग हाई रिस्क वाले देशों से लौटे हैं। जबकि बाकी अन्य देशों से आये है। काफी लोगों को स्वास्थ्य विभाग संपर्क कर चुका है। इनमें एक सप्ताह के होमआईसोलेशन के बाद स्वास्थ्य विभाग उनको कोरोना जांच कर रहा है। इनमें सिर्फ 14 लोग कोरोना पॉजिटव मिले बाकी की रिपोर्ट नेगेटिव है।
285 विदेश यात्रियों का नही चल रहा पता
ओमीक्रोन को केन्द्र सरकार के अलर्ट के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग के पास विदेश से आने वाले लोगों की सूची एयरपोर्ट से भेजी जा रही है। इनमें 285 लोगों का अभी तक पता नही चल पाया है। सीएमओ का कहना है कि जिन लोगों की एयरपोर्ट से मिल रही है स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके मोबाइल पर उनसे संपर्क कर रही है। जिनसे संपर्क नही हो पाता है तो फिर स्वास्थ्य विभाग की टीम सूची में दिए संबंधित व्यक्ति के घर जाकर उनसे संपर्क करने के लिए मौके पर जाती है। लेकिन 285 लोगों का अभी तक पता नही चल पाया है। जिनकी सूची पुलिस को भेज दी है। सीएमओ का कहना है कि संबंधित लोगों के बारे में पुलिस की तरफ से अभी कोई जानकारी नही मिल पाई है।
गौरतलब है कि विदेश यात्रा से लौटे लोगों का एक सप्ताह होमआईसोलेशन के बाद कोरोना जांच अनिवार्य है, लेकिन जिन लोगों का पता नही चल रहा है उनमें काफी ऐसे है जिनका एक सप्ताह से ज्यादा समय हो गया है और उनकी कोरोना जांच भी नही हो पाई है। इसे चिन्ता का विषय बताया जा रहा है।