कांग्रेस सरकार ही कर सकती है तिगांव क्षेत्र का सर्वांगीण विकास : रोहित नागर

तिगांव क्षेत्र गांव व कॉलोनियों में कांग्रेस प्रत्याशी का हुआ जोरदार स्वागत

फरीदाबाद, 24 सितंबर। तिगाँव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रोहित नागर ने आज अपने चुनावी प्रचार अभियान के तहत तिगांव क्षेत्र गांव व कॉलोनियों में डोर-टू-डोर अभियान चलाकर लोगों से आर्शीवाद दिया। वहीं कई नुक्कड सभाओं को संबगोधित कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उपस्थितजनों ने कांग्रेस प्रत्याशी रोहित नागर को जहां पगडी बांधकर सम्मानित किया गया वहीं उन्हें फूलों की एक बडी माला पहनाकर अपने समर्थन और सहयोग का भी आश्वासन दिया।

इस दौरान महिलाओं ने भी उनके प्रति अपार स्नेह दिखाया और सरपर हाथ रखकर विजयी अर्शीवाद भी दिया। इस मौके पर तिगांव के कांग्रेस प्रत्याशी रोहित नागर ने कहा कि तिगांव विधानसभा क्षेत्र के लोग पिछले दस सालों से सिर्फ़ सत्ता की राजनीति की वजह से इतनी तकलीफें झेल रहे हैं कि आज उन्हें नर्क जैसा जीवन जीने पर मजबूर होना पड़ा है। तिगांव के ज़्यादातर इलाकों में हालात बद से बदतर हो चुके हैं तथा मूलभूत सुविधाओं का भारी अभाव है, वहीं बुनियादी जरूरतों की अनदेखी, और लोगों की आवाज़ कोई सुनने वाला नहीं।

Advertisement

इसलिए अब तिगांव को इस दर्द से बाहर निकलने की जरूरत है। हमें विकास चाहिए, हमें विश्वास चाहिए, और हमें एक ऐसा नेतृत्व चाहिए जो हमारी समस्याओं को समझे और उन्हें हल करे।  उन्होंने कहा कि इन सभी समस्याओं का हल कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर ही किया जा सकता है इसलिए आने वाली 5 अक्टूबर को बैलेट नंबर 4 पर हाथ के निशान वाला बटन दबाकर कांग्रेस को जिताएं, ताकि तिगांव क्षेत्र के लोग इस अंधेरे से बाहर निकलकर एक उज्जवल और बेहतर भविष्य की ओर कदम बढ़ा सकें। उन्होंने लोगों को आश्वास्त किया कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बन रही है और सरकार बनने पर तिगांव का सर्वांगीण विकास ही मेरी पहली प्राथमिक्ता होगी।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *