कांग्रेस की सरकार ही कर सकती है कॉलोनियों का विकास: रोहित नागर


तिगांव क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार में जुट रहे हजारों लोग

फरीदाबाद, 26 सितंबर। तिगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रोहित नागर के चुनाव प्रचार ने अब गति पकड ली है। वह अपने चुनावी अभियान के तहत जहां भी जा रहे हैं, वहां लोगों द्वारा उनका गर्मजोशी के साथ जोरदार स्वागत कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का आश्वासन दिया जा रहा है। इसी कडी में आज उन्होंने क्षेत्र की कई कॉलोनियों व गावों का दौरा कर जहां  कई नुक्कड सभाओं को संबोधित किया वहीं कॉलोनियों में डोर-टू-डोर अभियान चलाकर लोगों से आर्शीवाद दिया।

इस दौरान लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी रोहित नागर को जहां पगडी बांधकर सम्मानित किया गया वहीं उन्हें फूलों की एक बडी माला पहनाकर अपने समर्थन और सहयोग का भी आश्वासन दिया। नुक्कड सभाओं में महिलाओं ने भी उनके प्रति अपार स्नेह दिखाया और सरपर हाथ रखकर विजयी अर्शीवाद भी दिया।
इस मौके पर लोगों के मिले अपार जनसमर्थन से उत्साहित तिगांव के कांग्रेस प्रत्याशी रोहित नागर ने कहा कि पिछले कई दिनों से जिस प्रकार से उनकी सभाओं में लोगों का हजूम उमड़ रहा है, उससे स्पष्ट है कि भाजपा जा रही है और कांगे्रस आ रही है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा कालोनियों को बसाने का काम किया है, उनमें रहने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने की पहल की है, लेकिन भाजपा सरकार के पिछले दस सालों में कॉलोनियां विकास से महरूम रही हैं। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र की कालोनियों की दुर्दशा देखकर उनका दिल रोता है, ऐसी कोई कॉलोनी नहीं, जहां सीवरेज का गंदा पानी न भरा हो, कीचड़ न हो, गंदगी न हो, पीने के पानी की कमी न हो, बिजली की अस्त-व्यस्त तारें न हो, बरसातों में तो इन कालोनियों में दो से चार फुट तक पानी भर जाता और लोगों के घरों तक पहुंच जाता है, जिससे उनका जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो जाता था, लेकिन किसी भी भाजपा सरकार के जनप्रतिनिधि ने इन लोगों की सुध नहीं ली। उन्होंने लोगों से अपील की कि अब बदलाव का वक्त आ गया है और आप कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर भाजपा को वोट की चोट से करारा जवाद दें। निश्चित तौर पर तिगांव में कांग्रेस की विजय होगी और विधायक बनते  ही तिगांव का सर्र्वागीण विकास किया जाएगा।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *