परीक्षा के मद्देनजर कल फरीदाबाद में धारा 144 लगाने के आदेश

फरीदाबाद,11 दिसम्बर। जिलाधीश जितेन्द्र यादव ने आदेश जारी करते हुए 12 दिसंबर को आयोजित होने वाली महिला कांस्टेबल एचएपी-दुर्गा-1 की परीक्षा तो शांतिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से करवाने के लिए धारा 144 लगाने के आदेश जारी किए हैं।

अपने आदेशों में उन्होंने कहा कि लिखित परीक्षा का आयोजन 12 दिसम्बर सुबह के सत्र में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक के 79 परीक्षा केंद्रों में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग, पंचकुला द्वारा आयोजित किया जाएगा।

Advertisement

उन्होंने कहा कि जिला में इस परीक्षा के दौरान पांच या इससे अधिक का जमावड़ा द्वारा शांति और शांति बनाए रखने में बाधा उत्पन्न होने की संभावना है। ऐसे में फरीदाबाद में परीक्षा केंद्रों के आसपास लगभग 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगी। परीक्षा केंद्र के आसपास 200 मीटर के क्षेत्र में इस तिथि पर फोटोस्टेट की दुकानें भी बंद रहेंगी।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *