फरीदाबाद:रक्त की बड़ी कमी को पूरा करने वाले रक्तदाताओं का समाज सम्मान करे क्योंकि उनके द्वारा दिए गए रक्त से कितनी ही जानें असमय जाने से बच जाती हैं। यह बात फरीदाबाद के डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग ने सेक्टर 17 में रेजिडेंट वेलफेयर काउंसिल (आरडब्ल्यूसी) द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में कही।
सेक्टर 17 के कम्युनिटी सेंटर में आरडब्ल्यूसी एवं अलायंस क्लब इंटरनेशनल आरोग्य डिस्ट्रिक्ट 150 के संयुक्त तत्वावधान में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों व्यक्तियों ने समाज की सेवा के लिए रक्तदान किया। यहां मतदाता पहचान पत्रों में संशोधन और नए पहचान पत्रों को बनाने का भी काम किया गया। इससे पहले यहां पहुुंचे डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग का आयोजकों द्वारा स्वागत किया गया।
इस अवसर पर श्री गर्ग ने कहा कि रक्तदान हमेशा से बड़ा विशेष दान रहा है। लेकिन पिछले दिनों कोरोना काल में रक्त की बड़ी आवश्यकता महसूस की गई, लेकिन हमारे समाज में ऐसे लोग हमेशा से रहे हैं जिन्होंने अपना रक्त देकर लोगों की जान बचाई। उन्होंने कहा कि सभी स्वस्थ व्यक्तियों को रक्तदान करना चाहिए। इससे किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती।
इस अवसर पर केजी अग्रवाल, डॉ सुभाष जैन, सतीश कौशिक, एमएल जैन, विजय गौड, डीएन चौधरी, डीके लाम्बा, राजीव भाटिया, रविंद्र मंगला, भूपेंद्र कुमार, मीनाक्षी अग्रवाल, नीति जैन, संगीता जैन, वाई पी चड्ढा, वेद कौशिक आदि विशेष रूप से मौजूद थे।