फरीदाबाद, 17 अक्टूबर: चार्मवुड क्षेत्र स्थित सुप्रीम हॉस्पिटल परिसर में महावतार बाबाजी ट्रस्ट, कलवाड़ी, हिमाचल प्रदेश के स्वामी द्वारा आज ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया। अब अस्पताल के सभी बेडों को सीधे ऑक्सीजन आपूर्ति से जोड़ दिया गया है।
इस मौके पर अस्पताल के सीएमडी प्रेम सिंह राणा, वाइस चेयरमैन युवराज दिग्विजय सिंह राणा, एमडी डा. प्रिया राणा, एमडी डा. पूनम राणा, कार्डोलिजिस्ट डा. दीपक नटराजन, न्यूरोलिस्टि डा. अमिताभ वर्मा व अलका कालरा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्वामीजी ने कहा कि भगवान के बाद चिकित्सकों को ईश्वर का दर्जा दिया गया है क्योंकि वे मानव को बेहतरीन चिकित्सा सुविधा देकर उनको बेहतर जीवन प्रदान करते हैं। अपने इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए आज सुप्रीम अस्पताल के प्रबंधकों ने इस ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का शुभारंभ किया, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। स्वामीजी ने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी सुप्रीम अस्पताल इसी प्रकार मरीजों की भलाई के कार्य करता रहेगा।
वहीं सीएमडी प्रेम सिंह राणा ने कहा कि कोविड संक्रमण की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से स्वास्थ्य विभाग को परेशानी हुई तो कई संक्रमितों की मौत भी हो गई। कोविड की संभावित तीसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए सुप्रीम अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापना को मंजूरी मिली थी।
वाइस चेयरमैन युवराज दिग्विजय सिंह राणा ने कहा कि ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट से प्रतिदिन सैकड़ों एलपीएम ऑक्सीजन का उत्पादन होगा तथा उत्पादन के साथ ही पाइप लाइन की मदद से सभी बेडों पर सीधे ऑक्सीजन की आपूर्ति होगी। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट के संचालित होने से जहां मरीजों को बेहतर उपचार की सुविधा मिलेगी वहीं चिकित्सकों को कार्य करने में सहूलियत होगी।