पलवल। बहीन थाना क्षेत्र स्थित घर में घुसकर एक परिवार से मारपीट और तोड़फोड़ करने व गोली चलाकर हत्या करने के प्रयास का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में आठ लोगों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सुनील निवासी गहलब ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 21 नवंबर को वह घर पर था कि उसी समय गांव निवासी धर्मपाल पुत्र होशियार, रजनेश पुत्र होशियार, बबीता पत्नी रजनेश, ओमवती पत्नी होशियार, होशियार पुत्र छोटूराम, अनिल पुत्र करतार, रेनू पत्नी अनिल व तीन अन्य और सविता पत्नी धर्मपाल घर पर आए जिनके हाथों में डंडे, रॉड, सरिया व पिस्तौल थी।
उन्होंने घर के सामने खड़ी गाड़ी बुरी तरह से तोड़ दिया और फिर रजनेश ने हाथ में लिए देशी कट्टे से भाभी धकेली पत्नी लेखराज तरफ जान से मारने की नीयत से गोली चलाई जो लोहे के मेन गेट से टकरा गई और उसकी भाभी के बाए हाथ व मुंह पर गोली के छर्रे लगे। इसे उसकी भाभी घायल हो गई । घायल को अस्पताल में दाखिल करवाया गया।
उसके बाद आरोपी ने उसकी तरफ सीधा फायर किया लेकिन वह बाल-बाल बच गया फिर रजनेश व एक अन्य ने मकान के पीछे से भी गोलियां चलाई। उसके घर के मेन गेट के सामने भी आठ नौ फायर किए। मामले में पुलिस को शिकायत दी गई, पुलिस ने मामले में आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।