पलवल: घर में घुसकर किया डंडे, रॉड, सरिया और पिस्टल से परिवार पर जानलेवा हमला

पलवल। बहीन थाना क्षेत्र स्थित घर में घुसकर एक परिवार से मारपीट और तोड़फोड़ करने व गोली चलाकर हत्या करने के प्रयास का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में आठ लोगों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार सुनील निवासी गहलब ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 21 नवंबर को वह घर पर था कि उसी समय गांव निवासी धर्मपाल पुत्र होशियार, रजनेश पुत्र होशियार, बबीता पत्नी रजनेश, ओमवती पत्नी होशियार, होशियार पुत्र छोटूराम, अनिल पुत्र करतार, रेनू पत्नी अनिल व तीन अन्य और सविता पत्नी धर्मपाल घर पर आए जिनके हाथों में डंडे, रॉड, सरिया व पिस्तौल थी।

Advertisement

उन्होंने घर के सामने खड़ी गाड़ी बुरी तरह से तोड़ दिया और फिर रजनेश ने हाथ में लिए देशी कट्टे से भाभी धकेली पत्नी लेखराज तरफ जान से मारने की नीयत से गोली चलाई जो लोहे के मेन गेट से टकरा गई और उसकी भाभी के बाए हाथ व मुंह पर गोली के छर्रे लगे। इसे उसकी भाभी घायल हो गई । घायल को अस्पताल में दाखिल करवाया गया।

उसके बाद आरोपी ने उसकी तरफ सीधा फायर किया लेकिन वह बाल-बाल बच गया फिर रजनेश व एक अन्य ने मकान के पीछे से भी गोलियां चलाई। उसके घर के मेन गेट के सामने भी आठ नौ फायर किए। मामले में पुलिस को शिकायत दी गई, पुलिस ने मामले में आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

 

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *