पलवल: आस्ट्रेलिया में बैठी लड़की का बना दिया ड्राइविंग लाइसेंस

पलवल। जिले के लघु सचिवालय के कार्यालयों में फर्जीवाड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। चाहे वह फर्जी गन लाइसेंस बनाने का मामला हो या फिर तहसील कार्यालय से रजिस्ट्रियां निकालकर अंगूठे का क्लोन बनाकर लोगों के खाते से रुपये निकालने का हो। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। यहां आस्ट्रेलिया में बैठी लड़की का पलवल की लाइसेंस अथॉरिटी में नियमों को ताक पर रखकर ड्राइविंग लाइसेंस बना दिया गया।

सीएम फ्लाईंग इंस्पेक्टर जगदीश ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि पलवल की लाइसेंस अथॉरिटी में नियमों को ताक पर रखकर लाइसेंस बनाए जा रहे हैं। इसी आधार पर उन्होंने मामले की गहनता से जांच की और जांच में पाया गया कि न्यू कालोनी निवासी शैफाली नामक लडकी जो कि 5 मार्च 2018 में ऑस्ट्रोलिया के लिए चली गई थी। उसके वहां जाने के बाद उसका पलवल की लाइसेंस अथॉरिटी में नियमों को ताक पर रखकर लाइसेंस बनाया गया। उन्होंने बताया कि 21 मार्च 2018 में उसके नाम से स्थाई ड्राईविग लाईसैंस के नाम पर 1030 रुपये की रसीद कटवाई गई है। जबकि आवेदक मौके पर नहीं है और उसके लाइसेंस संबंधि सभी प्रिक्रियाएं करवाई जा रहीं हैं। उस समय स्थानीय लाईसेंसिंग अथॉरिटी पलवल में बृज मोहन मोटर लाइसेंस क्लर्क के पद पर तैनात था।

Advertisement

आरोप है कि इस प्रकार बृजमोहन तत्कालीन ड्राईविग लाइसेंस क्लर्क व कंप्यूटर ऑपरेटर कार्यालय स्थानीय ड्राईविंग लाईसेंस अथोरिटी पलवल द्वारा अन्य व्यक्तियों से मिली भगत करके मोटर वाहन लाइसेंस संबंधित नियमों को ताक पर रख कर शैफाली की गैर मौजूदगी में उनका स्थाई मोटर ड्राईविग लाईसेंस बनाया गया।

ये हैं नियम

ड्राईविंग लाइसेंस अथोरिटी में लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदक को कई प्रिक्रियाओं से गुजरना होता है। इनमें आवेदक को खुद उपस्थित होकर फिजिकल मोटर ड्राईविंग टेस्ट देना होता है, कंप्यूटर पर फोटो होते हैं व डिजिटल फोरमेट पर हस्ताक्षर किये जाने बाद ही स्थाई ड्राईविग लाइसेंस बनता है। अगर आवेदक इन नियमों का पालन नहीं करता है और उसका लाइसेंस बन जाता है तो वह फर्जी होता होता है।

Advertisement

सीएम फ्लाईंग इंस्पेक्टर ने बताया कि पूरे मामले की गहराई से जांच की गई तो मामला फर्जी पाया गया क्योंकि आवेदक मौके पर मौजूद नहीं था और उसका लाइसेंस बना दिया गया। इस मामले में स्थानीय लाइसेंस अथोरिटी क्लर्क बृज मोहन मोटर व कंप्यूटर ऑप्रेटर शामिल हैं। इस बारे में कैंप थाना में शिकायत दी गई जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *