पलवल। जिले में बुखार से होने वाली मौतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामलों में जिले के गांव कुसलीपुर में एक 65 वर्षीय व्यक्ति और जटोली गांव निवासी 15 वर्षीय किशोर की तेज बुखार से मौत हो गई।
जटोली गांव निवासी 15 वर्षीय हिमांशु को गुरूवार को अचानक तेज बुखार आया था। परिजन हिमांशु को लेकर पलवल के निजी अस्पताल गए। लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उसे फरीदाबाद के लिए रेफर कर दिया गया शाम को रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
Advertisement
वहीं जिले के गांव कुसलीपर में भी बुखार से 65 वर्षीय दयाचंद की मौत बुखार आने के बाद शुक्रवार को हो गई। परिजनों के मुताबिक दयाचंद को चार दिन पहले बुखार आया था।
Advertisement