पलवल। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर ट्रैक्टर-ट्राली में दो बाइक टकराने से तीन युवकों की मौत हो गई। आरोपी चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। सदर थाना पुलिस ने एक मृतक के भाई की शिकायत पर ट्रैक्टर के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिए। थाना प्रभारी छतरपाल के अनुसार भूपगढ़ गांव निवासी योगेश ने शिकायत दर्ज कराई है कि गत 21 अक्तूबर की शाम वह पड़ोसी सूरज के साथ बाइक पर सवार होकर पलवल से घर जा रहा था। उसके सामने एक बाइक पर उसके ताऊ का लडका हीरालाल, पड़ोसी गयालाल उर्फ नेतराम व दूसरी बाइक पर गयालाल का भतीजा बंसत सवार होकर गांव के लिए जा रहे थे।
गांव बामनीखेड़ा के पास गन्ना मिल के मोड़ से अचानक एक आयशर ट्रैक्टर-ट्राली मुड़ी, जिसमें हीरालाल व बंसत की बाइक टकरा गई। हादसे के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पीड़ित ने साथी सूरज की मदद से हीरालाल, गयालाल व बंसत को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर हीरालाल को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया और गयालाल उर्फ नेतराम व बंसत को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।
दोनों घायलों को दूसरे अस्पताल ले जाते समय रास्ते में गयालाल उर्फ नेतराम की मौत हो गई जबकि बंसत की मौत बल्लभगढ़ स्थित निजी अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया।