राधा नगर में सड़क पर सीवर का पानी भरने से लोग परेशान, नहीं हो रही कोई सुनवाई

बल्लभगढ़। फरीदाबाद नगर निगम प्रशासन जहां एक ओर पूरे फरीदाबाद में स्वच्छता अभियान चला रहा है, वहीं, दूसरी ओर शहर के राधा नगर में नालियों का गंदा पानी कॉलोनी की मुख्य सड़क पर भरा पड़ा है। इससे कॉलोनी के लोगों को आवाजाही में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं आसपास के मकान में रहने वाले लोगों को बदबू और मच्छरों की अधिक संख्या के चलते रहना भी दुष्वार हो चुका है। लोगों का आरोप है, कॉलोनी की इस रोड पर आए दिन गंदा पानी भरा रहता है। बार-बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

वार्ड संख्या-38 में सरकारी अस्पताल के साथ लगती कॉलोनी राधा नगर में सिटी पार्क की दीवार के साथ सड़क पर गंदा पानी पिछले दो दिनों से भरा पड़ा है। कॉलोनी की यह प्रमुख सड़क है। इस कारण कॉलोनी के लोगों को आवाजाही में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि सड़क पर गंदे पानी भरने का सिलसिला आए दिन जारी रहता है। इस कारण लोग गंदे पानी से होकर गुजरने के लिए मजबूर है। आसपास के लोगों को गंदगी और मच्छरों की भरमार से बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि कॉलोनी में इस गंदे पानी के चलते बीमारी फैलने का खतरा भी बना रहता है। लोगों ने बताया कि इस मामले में वार्ड की पार्षद उमा सैनी के पति बुद्धा सैनी को भी इस मामले में कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

Advertisement

क्या बोले लोग

राधा नगर निवासी राकेश कुमार ने बताया कि सिटी पार्क के साथ लगती यह गली कॉलोनी की प्रमुख गली है। इस पर आए दिन नालियों का गंदा पानी रोड पर फैला रहता है। जिस कारण काफी परेशानी होती है। विमलेश कुमारी बताती हैं कि कॉलोनी पूरी तरह साफ रहती है, लेकिन सिटी पार्क के साथ वाली गली में भरे गंदे पानी ने पूरी कॉलोनी को नारकीय बनाया हुआ है। निगम अधिकारियों को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है। नीलम गुप्ता का कहना है कि मुख्य गली में गंदे पानी भरने से आवाजाही में परेशानी हो रही है। रात के समय ज्यादा परेशानी हो रही है।

Advertisement

निगम की जेई रितु बंसल ने बताया कि पंचायत भवन का डिस्पोजल बंद होने के बाद राधा नगर में पानी भर गया है। लोगों को परेशानी न हो इसके लिए डिस्पोजल जल्द ही चलवाया जाएगा।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *