अनाज मंडी के सामने कट बंद होने से लोग परेशान

बल्लभगढ। नेशनल हाइवे पर अनाज मंडी के सामने बने कट को ट्रैफिक पुलिस द्वारा पिछले काफी समय से अस्थाई रूप से बैरियर लगाकर बंद किया हुआ है। जिस कारण जहां विभिन्न कॉलोनी सहित सब्जी व अनाज मंडी में आवाजाही करने वाले लोगो को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का आरोप है कि इस संदर्भ में ट्रैफिक पुलिस उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है।

बल्लभगढ़ में अनाज मंडी, सब्जी मंडी के आसपास सुभाष कॉलोनी, अज्जी कॉलोनी, विष्णु कॉलोनी, आदर्श नगर, सुभाष कॉलोनी आदि कॉलोनी में हजारों परिवार रहते हैं। जिसमें अक्सर नौकरी पेशा वाले लोग रहते हैं। जिन्हें हाइवे से आवाजाही करनी पड़ती है। इधर, ट्रैफिक पुलिस ने हाइवे पर बने कट को अस्थाई रूप से बंद किया हुआ है।

Advertisement

ऐसे में जब कट बंद होता है तो उन्हें या तो गल्त दिशा में वाहन चलाना पड़ता है या फिर उन्हें सेक्टर-58 के पास से घुमकर आवाजाही करनी पड़ती है। इस कारण उन्हें बेहद परेशानी होती है। खासकर डयूटी जाने व आने समय वह बेहद परेशान होते हैं।

विष्णु कॉलोनी निवासी अरूण कुमार का कहना है कि कट बंद होने से बेहद परेशानी होती है। बस अड्डा भी जाना हो तो काफी घुम कर जाना पड़ता है।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *