तिगांव क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी में समर्थन में सभाओं में जुटी भीड
फरीदाबाद, 19 सितम्बर। तिगांव विधानसभा क्षेत्र से कांगेस प्रत्याशी रोहित नागर ने आज अपने चुनावी प्रचार अभियान के तहत जहां आज जहां ताजपुर, सिडाक, राजपुर कलां, सिडौला, बदरौला, कामरा, तिगांव, सेक्टर-31, पल्ला व तिलपत में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित किया वहीं कई कॉलोनियों में डोर-टू-डोर अभियान चलाकर लोगों से आर्शीवाद भी लिया।
इस दौरान लोगों द्वारा उनका कहीं पगडी बांधकर तो कहीं फूलमालाओं से गर्मजोशी से स्वागत कर अपने समर्थन का ऐलान किया। सभाओं में जुटी भारी भीड से गदगद कांग्रेस प्रत्याशी रोहित नागर ने कहा कि जिस प्रकार से लोगों का विश्वास उनके प्रति बढ़ रहा है उससे साफ है कि तिगांव विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से विजयी होगी और जनता वोट की चोट से अहंकार को करारा जवाब देगी।
क्योंकि कांग्रेस पार्टी का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, जनता अब युवा जोश पर विश्वास कर रही है क्योंकि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बन रही है, और कांग्रेस की सरकार बनते ही विधानसभा क्षेत्र को शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार व विकास में नंबर वन क्षेत्र बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जुमलेबाजों की सरकार ने तिगांव और यहां के निवासियों की जिंदगी नो नर्क बना दिया है सिर्फ बी बडी बातें जमीनी स्तर पर कोर्ई कार्य दिखाई नहीं देती।
उन्होंने कहा कि अब जनता भी भाजपा सरकार की जुमलेबाजी को समझ गयी है और उन्होंने भी अब पूर्ण बहुमत से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में भाजपा की सरकार ने क्षेत्र को सिवाय भ्रष्टाचार, झूठे वायदे और दोगलापन, जाति-धर्म की बात कह लोगों को बांटना और पोर्टलों में ही उलझाकर रखा गया।
उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि भाजपा को वोट की ताकत का अहसास कराकर अंहकार को करारा जवाब दिया जाए। उन्होंने लोगों को आश्वास्त किया कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनना तय है और अगर लोगों ने उन्हें विधायक बनाकर विधानसभा में भेजा तो सरकार बनते ही तिगांव क्षेत्र की सडकों को गड्ढामुक्त करेंगे तथा शिक्षा व रोजगार पर विशेष फोकस रहेगा। उन्होंने लोगों से दोनों हाथ जोडकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि आपके द्वारा कांग्रेस के पक्ष में दिया गया वोट तिगांव क्षेत्र की तस्वीर बदलने का कार्य करेगा।