डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 56 प्रभारी सुंदर सिंह की टीम ने चोरी के मुकदमे में 8 साल से फरार चल रहे आरोपी पीओ को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम साबिर है जो नूंह जिले के पुनहाना एरिया के रहने वाला है। जून 2015 में ओल्ड थाने में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपी ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर एक दुकान में सेंधमारी करके ड्रिल मशीन व उसका सामान चोरी किया था जिसकी कीमत दो से ढाई लाख रुपए थी।
पुलिस द्वारा आरोपी के दो साथियों को उसी वक्त गिरफ्तार कर लिया गया था परंतु आरोपी साबिर पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए जगह बदल बदलकर रहने लगा। आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था जिसे माननीय अदालत द्वारा अप्रैल 2023 में पीओ घोषित किया गया था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही थी जिसे गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर फरीदाबाद के जीवन नगर एरिया से गिरफ्तार किया गया।
प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए हरियाणा राजस्थान यूपी में जगह बदल बदलकर रह रहा था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।