फरीदाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल कुछ दिनों पहले खत्रीवाडा में वाहनों के चोरी होने के मामले लगातार बढ़ रहे थे। जिसके मद्देनजर पुलिस ने इलाके में छानबीन बढ़ा दी थी।
इसी के तहत लगातार चोरों को दबिश देने में जुटी फरीदाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बता दें बीते दिनों जो बाइक खत्रीवाडा से चोरी हुई थी उसे पुलिस ने चोरों के साथ बरामद कर लिया है।
पुलिस ने मामले में तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। जिसकी हर तरफ प्रशंसा की जा रही है। पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है। ताकि और भी हुई कई चोरियों का पर्दाफाश हो सके।
बता दें इन्ही वारदातों के तहत बीते दिनों एक कार कोई की खबर भी सामने आई थी। जिसकी तफ्तीश लगातार पुलिस कर रही है। तमाम सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे है। लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है।