पलवल। जिले में महिला अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कैंप थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला व किशोरी के साथ दुष्कर्म करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। दोनों मामलों मेंआरोपियों ने अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी भी दी। महिला से आरोपियों ने जेवर भी हड़प लिए। पुलिस ने पीडि़ताओं की शिकायत पर मामले दर्ज कर लिए हैं। अभी तक पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है।
पुलिस का कहना है कि पीडि़ताओं के बयान करवाए जा रहे हैं। कैंप थाना प्रभारी कैलाश चंद्र के अनुसार एक महिला ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है कि 21 मई 2021 को गांव निवासी एक महिला उसके घर आई और कहा कि 28 मई को एक मीटिंग में चलना है। 28 मई को महिला उसके घर आई और कहा कि कुसलीपुर मोड पर गाडी मिलेगी। कुसलीपुर मोड पर उसका बेटा व अन्य उसका दोस्त गाड़ी लेकर आए और पीड़िता को गाड़ी में बैठा लिया। आरोपी महिला दूसरी गाड़ी में बैठ गई।
कुछ देर चलने पर युवकों ने उसे पानी पीने को दिया, जिससे उसे नशा हो गया। इस दौरान आरोपियों से किसी स्थान पर ले जाकर दुष्कर्म किया। आरोपियों ने उसके अश्लील वीडियो व फोटो भी ले लिए और वापस उसे कुसलीपुर छोड़ दिया। उसके बाद आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म करते रहे।
धमकी देकर आरोपियों ने उससे 22 तोला सोने के जेवर भी ले लिए। महिला के इसके बारे में जब उक्त महिला बताया तो उसने भी उल्टा धमकाया। आरोपी उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहे। बीती 13 जनवरी को आरोपियों ने उससे एक लाख रुपये की मांग करते हुए कहा कि रुपये नहीं दिए तो वीडियो वायरल कर देंगे। परेशान होकर महिला ने मामले की शिकायत पुलिस को दी पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।