पलवल में सनातन धर्म दशहरा कमेटी की तरफ से किया गया प्रभातफेरी का आयोजन

कार्तिक मास में पूरे महीने पलवल में हर साल सनातन धर्म दशहरा कमेटी की तरफ से अलग-अलग जगहों पर प्रतिदिन प्रभातफेरी का आयोजन किया जाता है!!
इस बार भी मानव सेवा समिति की तरफ से भी एक प्रभातफेरी का आयोजन सनातन धर्म मंदिर न्यू कॉलोनी में आयोजित किया गया, जिसमें मानव सेवा समिति अध्यक्षा सीता वर्मा, मुकेश मित्तल, सुशील कथूरिया, गिरिजेश शर्मा, संजय सिंगला, माधव विरमानी, संजय वर्मा,शालिनी बिंदल आदि के भजनों ने भक्तों का मन मोह लिया!!

कार्यक्रम को सफल बनाने में मानव सेवा समिति के संरक्षक अर्जुन विरमानी एवं बंशीधर मखीजा जी का विशेष सहयोग रहा।
समाज सेवा में मानव सेवा समिति की विशेष सक्रियता के अलावा मानव सेवा समिति के अधिकतर सदस्य धार्मिक संस्थाओं में भी बहुत अधिक सक्रिय रहते हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मानव सेवा समिति के सदस्य दिनेश वर्मा, अतुल मंगला, मनीषा मंगला, पूनम बंसल, राजबहादुर रावत, यतिन कालड़ा, पंकज विरमानी, आदर्श भाटिया, जमुना मखीजा, जयश्री जिंदल, संगीता गर्ग, विजय मनचंदा, लोकनाथ कालड़ा, राजेश अरोड़ा, सुषमा विरमानी, संजय खत्री, डॉ ए पी सरदाना, अनीता जुनेजा, पूनम जुनेजा, नीरू चावला, रेखा गुलाटी, रेनू सेतिया, रेनू चुघ, ललिता हंस, सीमा गर्ग, महेंद्र वर्मा आदि अधिकतर सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे!!

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *