फरीदाबाद। नगर निगम में बगैर काम के हुए भुगतान के भ्रष्टाचार मामले में आरोपी अधिकारियों कोे चार्जशीट करने की तैयारी शुरू हो गई है। इस मामले में नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव के आदेश पर लेखा शाखा समेत कुछ प्रशासनिक अधिकारियों को इसमें लगाया गया है। हालांकि अभी इस मामले की जांच विजीलेंस में चल रही है। लेकिन इसमें कुछ मामलों में रिपोर्ट सरकार को भेजी गई है उसी के आधार पर पहले इन आरोपियों को चार्जशीट किया जाएगा।
इस बगैर काम के भुगतान घोटाले में मुख्य अभियंता समेत कई अन्य अभियंताओं के नाम भी है। जिनके कार्यकाल में यह घोटाला हुआ है। पार्षद दीपक चौधरी, सुरेंद्र अग्रवाल, महेंद्र सिंह और दीपक यादव ने इस मामले को बीते साल जुलाई मे ंउजागर किया था। कि उनके वार्ड में काम नहीं हुआ और भुगतान हो गया है। सूत्रों के मुताबिक जब जांच आगे बढ़ी तो परत दर परत खुली तो यह मामला 35 करोड़ से बढ़कर करीब दो सौ करोड़ तक जा पहुंचा है। इसमें बाद में एस्टीमेट को बढ़ाकर भुगतान किए गए भी सामने आए हैं। मसलन एस्टीमेट बनाया गया चार लाख रुपये का और काम किया गया 40 लाख रुपये मे और भुगतान किया गया।