बल्लभगढ़। दिवाली पर उपहार के रूप में दिए जाने वाला ड्राईफ्रूट (सूखे मेवे) का डिब्बा महंगा हो गया है। सूखे मेवे के दाम में पिछले साल के मुकाबले 15 से 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जो बादाम पिछले साल 560 रुपये किलो था, वह इस साल 700 रुपये पहुंच चुका है। इसी प्रकार काजू 850 से लेकर 980 रुपये प्रति किलो पहुंच चुका है।
कम तैयार किए गिफ्ट पैक डिब्बे : दुकानदारों का मानना है कि मंहगाई की मार के चलते इस बार दिवाली फीकी रहने के आसार हैं। सभी प्रकार के ड्राईफ्रूट महंगे होने के चलते इस बार इनकी बिक्री कम होने के आसार हैं। इसी के चलते पिछले साल के मुकाबले इस साल गिफ्ट पैक के रूप में तैयार किए जाने वाले ड्राइफ्रूट के डिब्बों को काफी कम तैयार किया गया है।
30 फीसदी तक बढ़े किशमिश के भाव : पिछले साल किशमिश 300 रुपये किलो थी, जो इस साल 400 रुपये प्रतिकिलो पहुंच गई है। बादाम गिरी 560 रुपये से बढ़कर 700 रुपये किलो हो चुकी है। अखरोट गिरी भी 750 रुपये से बढ़कर 1200 रुपये किलो तक पहुंच गई है। इसी प्रकार पिस्ता के दाम में भी 200 रुपये किलो का इजाफा हुआ है। पिछले साल इसके भाव800 रुपये किलो था, जो इस साल 1000 रुपये किलो तक पहुंच गया है।
ड्राइफ्रूट पुराने और नए रेट
काजू 850 अब 980 रुपये किलो
बादाम 560 अब 700 रुपये किलो
किसमिश 300 अब 400 रुपये किलो
अखरोट गिरी 750 अब 1200 रुपये किलो
तिलगोजा 3100 अब 4000 रुपये किलो
छुआरा 220 अब 300 रुपये किलो
मुनक्का 600 अब 800 रुपये किलो
अंजीर 800 अब 1200 रुपये किलो
ड्राइफ्रूट के डिब्बो पर एक नजर
650 ग्राम का डिब्बा पहले 580 रुपये था और वह अब 680 रुपये हो गया
900 ग्राम का डिब्बा जो पहले 860 रुपये का था, वहीं डिब्बा 980 रुपये का हो चुका है।
क्या कहते हैं व्यापारी
भोला मित्तल व विपिन जैन, किरयाना दुकानदार : ड्राइफ्रूट के रेट पिछले साल के मुकाबले 15-20 की वृद्धि हुई है। सबसे ज्यादा तिलगोजा व मुनका के रेट में सबसे ज्यादा वृद्धि हुई है। इस बार रेट बढ़ने के चलते दुकानदारी काफी कमजोर है। अब आने वाला समय ही बताएगा कि दुकानदार के क्या हाल रहते हैं।