फरीदाबाद: सेक्टर 29 में पूर्व पार्षद राजेश तंवर के कार्यालय उद्घाटन पर बोले तिगांव के भाजपा विधायक राजेश नागर ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने काशी विश्वनाथ धाम परियोजना का लोकार्पण किया है जिसके बाद भारतवासियों की उनके साथ उम्मीदें और बढ़ गई हैं। केदारनाथ से काशी तक जाने वाले कॉरिडोर की बातें तो अनेक सरकारों ने की लेकिन हमारी सरकार ने इसे बहुत ही कम समय में पूर्ण कर बाबा के भक्तों की मनोकामना पूर्ण कर दी है। यह बात विधायक राजेश नागर ने आज सेक्टर 29 में पूर्व पार्षद राजेश तंवर के कार्यालय उद्घाटन अवसर पर लोगों के बीच कही।
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकारें जन सरोकार के निर्णय कर रही हैं। इन निर्णयों से उन व्यक्तियों के जीवन में बदलाव आ रहा है जिनकी तरफ पूर्व की सरकारें देखती भी नहीं थीं। आज भ्रष्ट लोगों को दिक्कत हो रही है और वही भाजपा सरकारों के खिलाफ झूठी बातें पेश कर जनता को बरगलाने का प्रयास करते हैं। लेकिन आज की जनता पढ़ी लिखी जनता है और अपने मत की ताकत जानती है।
उन्होंने लोगों से कहा कि आप अपनी सभी स्थानीय समस्याओं के लिए उनसे कभी भी मिल सकते हैं। श्री तंवर का कार्यालय भी आपका अपना कार्यालय है। इसलिए यहां भी अपनी समस्याएं बताने में संकोच न करें। हमारे मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी विकास के मामले में सबसे आगे हैं। हमारे तिगांव विस क्षेत्र में खूब विकास हो रहे हैं। आप लोग बस अपना सहयोग समर्थन बनाए रखें। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी भारत और हरियाणा की तकदीर लिख रहे हैं।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद राजेश तंवर, वरिष्ठ भाजपा नेता गिर्राज शर्मा, प्रहलाद शर्मा, सेक्टर 29 आरडब्ल्यूए के महासचिव सुबोध नागपाल, पूर्व अध्यक्ष पीएल दुआ, राजेंद्र सिंह खोखर, ललित गौड, दिनेश राजपूत, श्रमिक विहार कॉलोनी के प्रधान सुरेश शर्मा, विशंभर पांडे, जिला संयोजक भाजपा प्रहलाद शर्मा एडवोकेट, एमपी नागर एडवोकेट, बेगराज नागर, मोंटी चड्ढा, नवीन मखीजा, प्रदीप मल्लाह, राजेश अग्रवाल, वैश्य समाज के अध्यक्ष सीपी महेश्वरी, अरुण मित्तल, विक्रम कपूर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।