हार से बौखलाई भाजपा पर लगाया दुकानदारों को परेशान करने का आरोप
फरीदाबाद, 26 सितम्बर : एनआईटी 1 मार्केट के दुकानदारों ने आज कई घंटे मार्केट बंद कर दी और प्रशासन की कार्यवाही का विरोध किया। जिला निर्वाचन आयोग की टीम ने वीरवार को निगम अधिकारियों एवं पुलिस को साथ लेकर एनआईटी 1 मार्केट में प्रिंटिंग का काम करने वाले एवं फ्लैक्स का काम करने वालों पर कार्यवाही की। प्रशासन की इस कार्यवाही में अतिरिक्त उपायुक्त आनंद कुमार एवं डीसीपी मौजूद रही। इस दौरान कई दुकानदारों द्वारा बिल न दिखाने पर उनको पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया और फ्लैक्स बोर्ड फिटिंग करने वाली एक दुकान से अधिकारियों ने फ्लैक्स अपनी गाडियों में भर लिए। इतना ही नहीं सिद्धार्थ मेंहदीरत्ता नामक एक दुकानदार के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के तहत मामला दर्ज कर लिया।
इसके बाद मार्केट के सभी फ्लैक्स एवं प्रिंटिंग वाले एकत्रित होकर कोतवाली थाना पहुंचे, जहां उन्होंने जमकर हंगामा किया और प्रशासन की कार्रवाई का विरोध किया। दुकानदारों का आरोप था कि उनके द्वारा बिल और फ्लैक्स बोर्ड पर प्रिंटिंग नंबर दिखाने के बावजूद भी नगर निगम प्रशासन की टीम उनके बोर्ड जबरन उठाकर ले गई। इतना ही नहीं, उनके बोर्ड तोड़-मरोडक़र गाडी में डाल दिए। बिना चैक किए, बिना वैरिफाई किए नगर निगम के जेई हर्ष चपराना ने उनका नुकसान किया और जो प्रिंट उन्होंने पार्टियों को देने थे, वो सब खराब कर दिए। इसके अलावा दुकानदारों के विरुद्ध कार्यवाही करने के नाम पर दुकानदारों को धमकाया गया।
प्रशासन की कार्यवाही से नाराज होकर सभी दुकानदार एकत्रित हो गए और उन्होंने मार्केट बंद करने का ऐलान किया। सभी ने मार्केट में अपनी-1 दुकानें बंद कर दी और प्रशासन व भाजपा सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। दुकानदारों का आरोप था कि एनआईटी के सभी पंजाबी बिरादरी के दुकानदार इस बार कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप को समर्थन कर रहे हैं, इससे नाराज होकर भाजपा प्रत्याशी बोखला गए हैं और इस कार्यवाही को अंजाम दिलाया गया है। प्रशासन की इस कार्यवाही को लेकर लोगों ने भेदभाव का आरोप लगाया।