क्रिकेट में हुई हार के बदले की थी राहुल की हत्या, हरिओम सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद: दिनांक 1 जनवरी को फरीदाबाद के सागरपुर में धारदार हथियार से हमला करके की गई युवक की हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में हरिओम उर्फ रितेश, प्रताप तथा आशीष का नाम शामिल है। आरोपियों के खिलाफ हत्या, साजिश व जान से मारने की धमकी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपियों ने अपने ही गांव के रहने वाले लॉ स्टूडेंट राहुल की हत्या कर दी थी।

Advertisement

पुलिस को दी अपनी शिकायत में मृतक राहुल के पिता धर्मराज ने बताया कि वह गांव सागरपुर का निवासी है। दिनांक 1 जनवरी शाम को उसका बेटा राहुल आरोपी हरिओम से मिलने गया था। राहुल के साथ उसका दोस्त रिंकू तथा अन्य 2-3 दोस्त भी उसके साथ गए थे। उसके पश्चात करीब 6:00 बजे उन्हें सूचना मिली कि सागरपुर सुनपेड़ रोड पर 8-10 लड़कों ने उनके बेटे राहुल व उसके दोस्तों को घेर रखा है और उनके साथ मारपीट कर रहे हैं। धर्मराज अपने भतीजों सहित जब घटनास्थल पर पहुंचा तो आरोपी उसके बेटे राहुल और उसके दोस्तों के साथ मारपीट कर रहे थे। आरोपी हरिओम ने चाकू के साथ राहुल पर कई वार किए। जब राहुल के पिता ने वहां पहुंचकर शोर मचाया तो सभी आरोपी राहुल को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।

राहुल को ऊंचा गांव स्थित सनशाइन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया जहां से उसे सर्वोदय अस्पताल रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। आरोपियों के खिलाफ थाना सदर बल्लभगढ़ में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की गई। डीसीपी क्राइम श्री नरेंद्र कादयान के निर्देश एवं एसीपी सुरेंद्र स्योराण के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए इस मामले में क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने कार्रवाई करते हुए वारदात में शामिल आरोपी प्रताप और आशीष को दिनांक 2 जनवरी को गिरफ्तार किया था।

Advertisement

आरोपियों को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया जिसमें आरोपियों ने अपने साथी मुख्यारोपी हरिओम के बारे में पुलिस को जानकारी दी जिसकी सूचना के आधार पर कल दिनांक 6 जनवरी को आरोपी हरिओम को पलवल से गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि करीब 2 साल पहले राहुल और हरिओम के बीच गोवर्धन के दिन झगड़ा हो गया था जिसके चलते इनमे आपसी रंजिश चल रही थी।

दिसंबर 26 को राहुल और आरोपी हरिओम की टीम के बीच 300 रुपए की शर्त लगाकर क्रिकेट का मैच हुआ था जिसमें हरिओम हार गया। आरोपी हरिओम ने योजना के तहत राहुल को पैसे देने के बहाने सुनपेड़ रोड पर बुलाया और धारदार हथियारों से हमला कर दिया जिसमें राहुल की मृत्यु हो गई। राहुल के दोस्त रिंकू को भी इस हमले में गंभीर चोटे आई थी जिसने अपने दोस्त राहुल की मृत्यु होने के बाद ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी थी ।

Advertisement

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच जिला प्रभारी अनिल की टीम ने आज आरोपी हरिओम को अदालत में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है जिसमें इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जायेगी एवं वारदात में प्रयोग चाकू तथा कपड़े बरामद किए जाएंगे।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *