सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था विडियो, पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेकर दर्ज किया था मामला
फरीदाबाद:- बता दें कि 30 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हुआ था जिसमे एक व्यक्ति लापरवाही व खतरनाक तरीके से गाड़ी चला रहा था जिसपर थाना सराय ख्वाजा पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया और पाया कि रजत दलाल ने 25 फरवरी को Volkswagen Capital Faridabad Showroom सेक्टर-27 मेवला महाराजपुर से एक गाडी टेस्ट ड्राइव के लिए ली थी और उसने गाड़ी को राष्ट्रीय राजमार्ग पर लापरवाही व खतरनाक तरीके से चलाया था, जिससे आमजन के जीवन संकट में पडने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता था।
रजत दलाल के ख़िलाफ़ पहले भी 2 मुक़दमे है दर्ज
जिस संबंध में कार्रवाई करते हुए थाना सराय ख्वाजा द्वारा रजत के विरुद्ध लापरवाही व तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने व आमजन के जीवन को संकट में डालने की धाराओं के अंतर्गत अभियोग अंकित किया गया। अनुसन्धान के दौरान विडियो में दिखाई दे रही चश्मदीद गवाह तत्कालीन कर्मचारी Volkswagen Capital Faridabad Showroom सेक्टर-27 मेवला महाराजपुर के कथन अंकित किए गए, गाड़ी का रिकॉर्ड उपलब्ध करवाने बारे Volkswagen Capital Faridabad Showroom सेक्टर-27 मेवला महाराजपुर को पत्राचार किया गया तथा चालक को तलाश करने के प्रयास किए गए।
मामले के सम्बन्ध में यातायात पुलिस द्वारा आरोपी के ड्राइविंग लाइसेंस को निरस्त करने के लिए पत्राचार भी किया गया। मामले में आरोपी रजत दलाल निवासी ईस्ट चावला कॉलोनी, बल्लबगढ़, फरीदाबाद आज थाना सराय ख्वाजा में उपस्थित हुआ जिसको अभियोग में शामिल अनुसन्धान किया जाकर नियमानुसार कार्यवाही की गई। आरोपी ने बतलाया कि वह सोशल मीडिया इन्फ़्लुएन्सर है और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विडियो अपलोड करता रहता है। 25 फरवरी को उसने Volkswagen Capital Faridabad Showroom सेक्टर-27 मेवला महाराजपुर की एक गाड़ी नेशनल हाइवे पर सराय टोल तक टेस्ट ड्राइव की थी और हवाबाजी में उसने बहुत तेज गति व लापरवाही से गाड़ी को चलाया था जिसकी विडियो उसके दोस्त ने बना ली थी जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में गुजरात में 2 मुकदमे दर्ज हैं। इसके अतिरिक्त अन्य मामलों बारे रिकॉर्ड चेक किया जा रहा है। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है।